Solan News: समाजसेवी ओम आर्य ने युवाओं को दी सीख,, नशे से दूर होकर खेलों में ध्यान लगाएं…

Solan News: कसौली विधानाभा के अंतर्गत जोधपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में आवाज ए हिमाचल के सोलन ब्यूरो यशपाल ठाकुर, दैनिक भास्कर के पत्रकार सुमित शर्मा एवं दिव्य हिमाचल के परमाणु संवाददाता अमित ठाकुर के साथ समाजसेवी और कसौली युवा शक्ति के संस्थापक ओम आर्य ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जोधपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 87 रन का स्कोर किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टिपरा की टीम ने इस स्कोर को दो विकेट के नुकसान पर सात ओवर में ही हासिल कर लिया। ओम आर्य ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, इसके अलावा अपनी तरफ से जोधपुर युवा क्लब को ₹10000 की राशि प्रतियोगिता के लिए अनुदान की।

इस दौरान ओम आर्य ने स्थानीय गांव के लोगों से आग्रह किया कि अगर वह कहीं पर जमीन उपलब्ध करवा देते हैं तो हमारे अपनी ओर से बच्चों को खेलने के लिए वहां पर ग्राउंड बनवा देंगे। ओम आर्य ने कहा कि हमारे आने वाले युवा साथी नशे की तरह आकर्षित न होकर खेलों की तरफ उनका झुकाव हो इस दिशा में कार्य करने के लिए वह प्रयासरत हैं।