Document

Solan : 2.016 किलोग्राम अफीम के साथ नेपाली गिरफ्तार

शिमला पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग को दबोचा

सोलन | 14 सितम्बर
Solan News: सोलन जिला की पुलिस थाना धर्मपुर की एक टीम ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति से 2.016 किलोग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए आरोपी की पहचान प्रेम प्रकाश निवासी नेपाल हाल निवासी बरूरी, जिला सोलन के तौर पर हुई है।

kips1025

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब एक स्पेशल टीम कुम्हारहटटी बस स्टैंड में उपस्थित थी तो विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ कि प्रेम प्रकाश निवासी नेपाल हाल निवासी बरूरी, जिला सोलन पिंकी दा ढाबा के पास खड़ा हुआ है। जिसके हाथ में एक बैग है, जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ है।

सूचना के आधार पर उपरोक्त टीम पिंकी दा ढाबा के पास पहुँची, जहां पर प्रेम प्रकाश उपरोक्त की तलाशी लेने पर कुल 2.016 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है । अभियोग में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

Solan : 2.016 किलोग्राम अफीम के साथ नेपाली गिरफ्तार

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube