Solan News: पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्राथा में वर्ष 2024 का वार्षिक समारोह वीरवार को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्यातिथि सोहन सिंह भट्टी पूर्व प्रधान एवम् पूर्व BDC अध्यक्ष रहे तथा उनके संग इंटक मजदूर संघ के अध्यक्ष नेत्र सिंह अत्री, इंटक मजदूर संघ के महासचिव यू. डी धीमान, प्राथा पंचायत के उप प्रधान कर्म सिंह और अन्य समाजसेवी गणमान्य भी उपस्थित रहे।
इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से की गई। पहाड़ी , हरयाणवी एवम् पंजाबी नृत्य अभिभावकों का मन मोह लिया।विद्यालय के छात्र एवम् छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया। सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों एवम् विद्यालय स्टाफ के प्रयास को मुख्यातिथि ने सराहा एवम् उन्होंने बच्चों के विकास के लिए 21000/- व नेत्र सिंह अत्री ने 5100 का दान देने की घोषणा की सभी दानी सज्जनों को उनके सहयोग के लिए विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया । समारोह के अंत में प्रिंसिपल नवनीत ठाकुर ने सभी छात्राओं और अभिभावकों को धन्यवाद दिया एवम् बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
- Solan News: प्राथा स्कूल के वार्षिक समारोह का आयोजन
- Himachal News: सीएम सुक्खू ने भाजपा को दे दी ये चुनौती, आम आदमी की सेवा को बताया अपना उद्देश्य..!
- Health Insurance Stocks: प्रीमियम पर जीएसटी में कटौती की सिफारिश से हेल्थ इंश्योरेंस स्टॉक्स में तेजी..!
- Health Insurance Stocks: प्रीमियम पर जीएसटी में कटौती की सिफारिश से हेल्थ इंश्योरेंस स्टॉक्स में तेजी..!
- Himachal News: विधायक दल की बैठक में सरकार के दो साल के समारोह की तैयारियों पर हुआ मंथन..!
-
Solan News: बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रक से 35.2 किलो चुरापोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार..!