Document

Solan Police: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 किलो अफीम की खेप सहित एक गिरफ्तार..!

Solan Police: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 किलो अफीम की खेप सहित एक गिरफ्तार..!

Solan Police Big Achievement: सोलन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम की एक बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस के अनुसार, इसकी कीमत लाखों में है। पुलिस ने इस मामले में नेपाली मूल के एक व्यक्ति को को गिरफ्तार किया है।

kips1025

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।पुलिस इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खेप कहाँ से लाई गई थी और कहाँ इसे पहुँचाना था।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को जब थाना कण्डाघाट की पुलिस टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू कण्डाघाट के क्षेत्र में मौजूद थी तो उसी समय उक्त पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक जय बहादुर सिंह नेपाली मूल का व्यक्ति करोल हिल के पास बस से उतरा है जिसके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ है। यदि इसी समय उसके बैग की तलाशी ली जाये तो भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्रामद हो सकता है।

इस सूचना पर थाना कण्डाघाट की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त नेपाली व्यक्ति को जिसका नाम जय बहादुर सिंह पुत्र देव बहादुर सिंह निवासी गांव व डाकघर नलगढ़ तहसील व जिला जजरकोट नेपाल उम्र 37 वर्ष मालूम हुआ है। आरोपित के कब्जे से 4 किलो 12 ग्राम अफीम बरामद हुई है पुलिस ने उसे गिरफतार किया गया।

मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ  पुलिस थाना कण्डाघाट में  धारा 18 एन०डी०एण्डपी०एस० एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । गिरफतार आरोपी को कल दिनांक बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा। आरोपी के पूर्व के अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है, मामले में जांच जारी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube