सोलन |
Solan News : सोलन पुलिस (Solan Police) लगातर नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुँचाने का अपना अभियान चलाए हुए हैं। नशा तस्करी में शामिल बड़े छोटे सभी तस्करों पर निगरानी रखते हुए पुलिस मौके की तलाश में रहती है कि जैसे ही वह किसी नशा तस्करी की गतिविधि में शामिल हो उसे नशे की खेप सहित दबोच लिया जाए। इसी कड़ी में पुलिस को एक और सफलता मिली है। जहाँ 865 ग्राम अफीम के साथ एक नशा तस्कर (Nepali Drug Smuggler) को गिरफ्तार किया है
पुलिस से प्रात जानकारी अनुसार सोलन पुलिस की एक टीम गश्त के लिये शहर सोलन, शिल्ली, जौणाजी की ओर जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली। जिसके आधार पर पंचायत सामुदायिक केन्द्र सेरी सोलन के समीप बैठे शशी राम निवासी नेपाल मूल हाल रिहायश गाँव सुंगरा जिला किन्नौर की तलाशी ली गई।
इस दौरान उक्त आरोपी के कब्जा से 865 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह यह अफीम की खेप सोलन शहर में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और इस सन्दर्भ में थाना सदर सोलन में अभियोग ND&PS Act की धाराओं के अन्तर्गत दर्ज करके मामला दर्ज किया।
पुलिस द्वारा मामले में अभी जाँच जारी है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह नशे की खेप कहाँ से लाया था और किसे बेचने वाला था। जल्द ही पुलिस इस मामले सभी पर्दा उठा सकती है। एसपी सोलन गौरव सिंह (SP Solan Gaurav Singh) ने आरोपी के पकडे जाने की पुष्टि की है।