Document

Solan News: कालका- शिमला एनएच पर पलटी तेज रफ़्तार वोल्वो बस..

Solan News: कालका- शिमला एनएच पर पलटी तेज रफ़्तार वोल्वो बस..

Solan News:  कालका- शिमला नेशनल हाईवे (Kalka- Shimla NH) पर दत्यार और जाबली के बीच एक निजी वोल्वो बस (Private Volvo Bus Accedent) हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हादसे के वक्त बस में तक़रीबन 30 से 35 यात्री सवार थे, इनमें से आठ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।

kips1025

जानकारी की अनुसार आज सुबह 7 बजे चंडीगढ़ से शिमला (Chandigarh to Shimla ) जा रही एक निजी वोल्वो बस दत्यार और जाबली के बीच सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति के कारण चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा। बस डिवाइडर (Divider) से टकरा कर एनएच पर पलट गई।

इस हादसे के दौरान बस में 30 से 35 यात्री सवार थे, इनमें आठ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बचाया गया साथ ही घायल यात्रियों को तुरंत परवाणू अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जाहिर है नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories