बद्दी | 4 अक्टूबर
Solan News: राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी द्वारा राज्य के बाहर से लाकर शराब बेचने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत बीती रात्रि विभाग की विशेष टीम ने बद्दी बरोटीवाला एरिया में दो रिहायशी मकान करियाणा शाप चिकन शॉप व ढाबों की तलाशी ली इस दौरान शराब दिलबर संतरा देसी की 12 बोतले बरामद की गई।
यह जानकारी देते हुए राज्य कर एवम् आबकारी विभाग के उपायुक्त प्रितपाल सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग ने अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि सीमावर्ती इलाका होने से बाहरी राज्यो से अवैध शराब लाने की शिकायते मिल रही थी जिस पर विभाग ने टीमो का गठन करके जगह जगह छापामारी करके अवैध शराब को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है।
उन्होने बताया कि विभाग ने आठ अधिकारी व कर्मचारियो की टीम का गठन किया था जिस में प्रितपाल सिंह उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, प्रेम कायत सहायक आयुक्त राज्य कर एवं अविनाश सिपहिया सहायक अधिकारी पूनम परमार सहायक अधिकारी सूरज कुमार सहायक अधिकारी व विकास कुमार सहायक अधिकारी तथा संदीप कुमार व जितेंद्र कुमार सहायक को शामिल किया गया था ।
SMC Teacher News: एसएमसी शिक्षकों की मांगों के समाधान के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित
Shimla News: भाजयुमों नेता के खिलाफ महिला से दुराचार का मामला दर्ज