Baddi News: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में ट्रक चालकों को निशाना बनाकर फर्जी पुलिस बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गहन छानबीन और तकनीकी जांच के बाद इस मामले में एक मुख्य आरोपी फतेह सिंह पुत्र जगमिंदर सिंह भुल्लर (उम्र 29 वर्ष), निवासी राणी माजरा, जिला मोहाली (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर न सिर्फ लोगों को झांसे में लेता था, बल्कि यूट्यूब पर “मोटोरोला वायरलेस पुलिस रेडियो” की वीडियो चला कर खुद को असली पुलिस अधिकारी साबित करता था। जिससे ट्रक चालक डर के मारे विरोध नहीं कर पाते।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल 2025 को धर्मवीर नामक ट्रक चालक ने बद्दी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 अप्रैल की रात, जब वह Havells यूनिट-II के पास ट्रक में सो रहा था, तभी दो लोग पुलिस की वर्दी में आए। उसे ट्रक से जबरन नीचे उतारा, धक्का-मुक्की की और अपनी गाड़ी में बिठाकर उसका मोबाइल व ₹10,000 नकद छीन लिए। इसके बाद उसके खाते से ₹30,500 भी ट्रांसफर कर लिए गए।
