Solan News: कुनिहार के समीप लोहारा ग्राम वासियों के इष्ट देवता डोमेश्वर जी महाराज मूर्ति को पुराने मंदिर से नव निर्मित मंदिर में बहुत ही हर्षो उल्लास एवं उमंग के साथ सभी गांव वासियों द्वारा मिलकर विधि पूर्वक प्रस्थापित किया गया l
इस धर्मिक आयोजन के बारे में जानकारी देते हुऎ मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष कामेश्वर ठाकुर ने बताया इस देव कार्य को विधि पूर्वक संपन्न करवाने में मूल स्थान के मुख्य पुजारी एवं देव गुर अमर सिंह की अगवाई में यह कार्य मंदिर समिति द्वारा बहुत ही भक्ति एवं श्रद्धा भाव के साथ यह धर्मिक कार्य संपन्न करवाया l
लोहारा, बडोरी एवं नमोल गांव वासियों द्वारा भजन संकीर्तन भी किया और देवता का आश्रीवाद प्राप्त किया l साथ ही इस अवसर पर पुरी रात देवता जी की विशेष स्तुति एवं पूजन के लिए जागरे का आयोजन किया गया l मंदिर समिति द्वारा नारायण सेवा के रूप में भंडारे की व्यवस्था भी सभी गांव वासियों एवं पधारे हुऐ सभी भक्त जनों को की गई l
इस अवसर पर महेंद्र सिंह ठाकुर, बिजयन्त, सुखदेव, ज्ञानचंद, सुरेंद्र कुमार,विनोद कुमार,रमेश कुमार, रोशन लाल, मदनलाल,जगदीश चंद्र मोहन एवं रामस्वरूप भी इस धार्मिक आयोजन में विशेष रूप से सम्मिलित रहे l
भवानी पठानिया ने Moye Moye और #JaiSuprimCourt के तंज से बागियों को चिढ़ाया…
Electoral Bond: सुप्रीम कोर्ट की SBI को फटकार- इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल को लेकर सेलेक्टिव न बने