नवीन | कुमारहट्टी
Solan News: सोलन जिला के कुमारहट्टी के वीरभद्र परिसर (Virbhadra Sports Complex) में स्थित,माता इच्छापूर्ति मंदिर में आज, चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस परिसर में स्थित मंदिर में, अज्ञात चोरों द्वारा,मेंन गेट को उखाड़ कर, भीतर जाकर गले को तोड़कर चोरी की गई है।
मंदिर के पुजारी बालक राम शर्मा जब आज सुबह, मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने, गेट का एक हिस्सा खुल पाया।जब उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया तो पाया कि, शिवजी भगवान का त्रिशूल भी टूट पड़ा पड़ा है। पूजा कीर्तन के लिए रखा चिमटा भी टूट पड़ा है। व दान पात्र का ताला भी टूटा हुआ है।
बालक राम शर्मा ने बताया कि, चोरों द्वारा मंदिर में रखा एमप्लीफायर दो माइक, वह गले में से पैसों की चोरी की गई है। चोरों ने दान पत्र के ताले को तोड़ने के लिए,शिव जी के त्रिशूल व कीर्तन करने वाले चिमटे का प्रयोग किया।इन से ताला न टूटने पर, उन्होंने वहां रखे चंदन घिसने के पत्थर से दानपत्र का ताला तोड़ा। मंदिर के पुजारी ने घटना की सूचना, स्थानीय समिति के सदस्यों को दी।
सूचना मिलते ही, समिति के प्रधान रमेश चौहान,ज्ञान अग्रवाल,नवीन सूद कुंदन वर्मा,हंस राज सूद,जय पॉल अग्रवाल,अजय ठाकुर,विजय अग्रवाल,हैप्पी शर्मा,मंदिर पहुंचे। समिति के अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि, मंदिर में चोरी हुई है।व पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही डगशाई चौकी से पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। व घटनास्थल की जांच की। समाचार लिखे जाने तक, पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी।
गौरतलब है कि एक साल पहले भी उपरोक्त मंदिर में, चोरी की घटना हो चुकी है। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि, उपरोक्त घटना के दोषियों को शीघ्र पड़कर, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
Old Pension Scheme Employee: पूरे प्रदेश में रिटायर कर्मचारियों को किया गया सम्मानित