सोलन |
Solan News: सोलन के परवाणू सीमा के एनएच-5 में एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। इस कारण उसने एक कार और बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।इस हादसे में कुल 7 लोग शामिल पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम परवाणू सीमा पर फोरलेन पर एक ट्रक नंबर एचपी 17ई-6309 डिवाइडर के दूसरी तरफ की लेन में घुस गया और एक बाइक व कार को कुचल दिया। इससे कार में सवार चार लोगों में से दो की मौत जबकि दो घायल हो गए। वहीं, एक बाइक सवार भी घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस थाना परवाणू की टीम व डीएसपी परवाणू भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस मौके पर बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया, जहां पर दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन घायलों का उपचार चल रहा है।
हादसे में बाइक पर सवार राज कुमार पुत्र जयचंद निवासी गांव कोटी, डाकघर जाबली, तहसील कसौली, निशा पत्नी राज कुमार व उनकी अदिति घायल हुए। वहीं कार में सवार आदित्य गौतम (35) पुत्र तेज राम गौतम निवासी वीपीओ चुराग, तहसील करसोग, जिला मंडी व हरमन दीप सिंह (30) पुत्र बलजीत सिंह निवासी बलजीत सिंह नगर फरीदकोट, पंजाब की मौत हो गई जबकि अंकुश जरियाल पुत्र पुरषोत्तम सिंह निवासी गांव पक्का ट्याला, डाकघर कंडवाल, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा व विजय शर्मा पुत्र विनोद निवासी गांव लेहचोड़ा बागपत, डाकघर व तहसील खेकड़ा, जिला बागपत, यूपी घायल हो गए।
Bilaspur News: एम्स में MBBS के छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान
Government Jobs in HP: आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी और अन्य पदों के लिए आवेदन करें!
Solan News: कुमारहट्टी के समीप HRTC बस और कार के बीच हुई टक्कर
टाटा कंपनी भारत में ले आई पहली ऑटोमेटिक CNG कार, जानें कीमत से लेकर सबकुछ