WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Solan News: सोलन पुलिस ने चिट्टा तस्करी में सक्रीय दो सबसे बड़े गिरोहों का किया भंडाफोड़

सोलन | 26 सितम्बर
Solan News: सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने पिछले लगभग दो महीनों से ज़िला में सक्रिय चिट्टा तस्करी में शामिल सबसे बड़े गिरोह की निगरानी कर इनका भंडाफोड़ किया है। एसपी सोलन गौरव सिंह की तरफ से इन गिरोह के पकडे जाने की पुष्टि हुई है। मंगलवार को एसपी ने एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।

नेटवर्क—1

जानकारी के अनुसार 19-09-2023 को सोलन पुलिस की टीम को धर्मपुर के एरिया में चिट्टा की तस्करी की सूचना मिली कि अरुण कुमार उर्फ अब्बू अपनी दो मंजिला बिल्डिंग में रहता है जो अरुण कुमार उर्फ अब्बू काफी समय से चिट्टा/हैरोईन की खरीद फरोख्त का धंधा कर रहा है जिस पर आरोपी के ठिकाने पर रेड़ की गई और आरोपी अरुण कुमार उर्फ अब्बू  (उम्र 25 वर्ष) पुत्र सुनील कुमार R/O हरिदास निवास सूखी जोहड़ी, गांव बठोल, डा0 धर्मपुर तह कसौली, जिला सोलन हि.प्र. के कब्जा से 10.10 ग्राम चिट्टा/हेरोईन बरामद की गई। जिसमें पुलिस थाना धर्मपुर में U/S 21 ND&PS ACT दर्ज मुक़दमा किया गया।

आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर इससे इस चिट्टे की खेप के सप्लायर बारे पूछताछ की गई जिसमें पता चला कि यह कुछ सालों से हेरोईन की तस्करी में संलिप्त
है और यह बाहरी राज्यों के चिट्ठा/हेरोईन तस्करों से लगातार सप्लाई ले रहा है। पुलिस ने आरोपी सप्लायरों को आइडेंटिफाई करके उनकी गतिविधियों को मॉनिटर किया गया। इन सप्लायरों में से एक सूरजपुर/पिन्जौर का एक कपल आइडेंटिफाई किया गया जो इसे चिट्टा/हैरोईन की सप्लाई करता है। जिनका पिछली बार का भी कुछ पैसा इसकी तरफ बकाया है।

जिस पर इस आरोपी पति पत्नी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ़्तार किया गया जिन्होने अपना नाम  सोनम दास (उम्र 23 वर्ष) पत्नी जोगिन्द्र सिंह निवासी JC दास रोड़,पान बाजार गुवाहट्टी आसाम हाल किरायेदार सुभाष नगर कलौनी सुरजपुर,त0 कालका,जिला पंचकुला हरियाणा व और इसके पति ने अपना नाम जोगिन्द्र सिंह पता उपरोक्त बतलाया।  पुलिस ने इस कपल की तलाशी ली तो दौराने तलाशी महिला आरोपी से क़रीब 6 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया गया। दोंनों पति-पत्नी उपरोक्त को दिनांक 23.09.23 को माननीय अदालत कसौली में पेश करके पांच दिन का पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया।

आरोपियों से इस चिट्टे की खेप के सप्लायर बारे पूछताछ की गई जिसमें पता चला कि
कि यह दोनो पति-पत्नी मिलकर दिल्ली में रहने वाले एक नाईजिरियन मूल के व्यक्ति से हेरोईन/चिट्टा खरीद कर लाते हैं। और इसे सोलन ज़िला के स्थानीय युवाओं को बेचकर मुनाफ़ा कमाते है। इसके साथ ही आरोपी अरुण भी इस नाइजीरियन से चिट्टा की ख़रीद फ़रोख़्त करता था। जिस पर सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली से नाईजिरियन मूल के व्यक्ति को पकड़ने के लिए योजना बनाकर इन दोंनों पति-पत्नी की निशानदेही पर दिल्ली के नवादा इलाक़े से इस नाईजिरियन मूल के व्यक्ति जिसका नाम ANSLEM NWAOGU S/O IFEANYI NWAOGU R/O AKWEBULU STREET, ASABA CITY, DELTA STATE, NIGERIA AGE 22 YEARS A/p Navada, Delhi को दिनांक 24.09.23 को पकड़ कर अभियोग में गिरफ्तार कर लिया है।

यह आरोपी भारत में ग़ैरक़ानूनी तौर पर रह रहा था और इसके पास पासपोर्ट और वीसा नहीं है जिसके लिए इसके ख़िलाफ़ दिल्ली में भी फ़ोरेइनर एक्ट के अंतर्गत मुक़दमा पंजीकृत है। आरोपी नाइजीरियन को न्यायालय में पेश करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इसके साथ ही आरोपी अरुण उर्फ़ अब्बू के दूसरे सप्लायरों को निगरानी (surveillance) पर लिया गया और दिनांक 20.9.23 को इन तीन सपलायरों जिसमें साहिल कुमार, निहाल व सोनू जो हरियाणा राज्य से है सम्बन्ध रखते है तथा चिट्टा/हैरोईन बेचने का धन्धा कर रहे थे।

पकडे गए आरोपी  एक सिलेरियो गाडी में भारी मात्रा में चिट्टा/हैरोईन लेकर आए थे तथा स्थानाय युवकों को चिट्टा/हैरोईन बेचने की फिराक में थे , पुछने पर गाडी चालक ने अपना नाम निहाल S/O गुलशन कुमार R/O नजद मुलाना अम्बाला व उम्र 23 वर्ष, दूसरे युवक ने अपना नाम साहिल कुमार S/O रविन्द्र कुमार R/O सुभाष पार्क अम्बाला Cantt हरियाणा उम्र 21 वर्ष और तीसरे युवक ने अपना नाम सोनू S/O Sh. सोम नाथ R/O सुभाष पार्क अम्बाला कैंट  हरियाणा उम्र 32 वर्ष बतलाया । दौराने तलाशी आरोपी युवकों से 35.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया और इनके ख़िलाफ़  U/S 21,29 ND&PS ACT PS
PARWANOO, DISTT. SOLAN (H.P) दर्ज करके इन्हें नियमानुसार गिरफ़्तार किया गया और न्यायालय में पेश करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और इनसे इस चिट्ठे की खेप के सप्लायर बारे में पूछताछ की गई।

जिसमें पता चला कि यह खेप को, अम्बाला के एक सप्लायर से लेकर आए हैं जो पुलिस टीम द्वारा अम्बाला के सप्लायर आरोपी Aman Kumar S/o Dinesh Kumar  R/o Indra Colony Near Subash Park Ambala Cantt. Distt. Ambala Haryana aged 23 years को गिरफ़्तार किया गया और उसे 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है आरोपी अमन का भाई मटरू कुछ दिन पहले ही अम्बाला पुलिस द्वारा 62 gram heroin के साथ गिरफ़्तार किया गया था।

साथ ही आरोपी अरुण कुमार से पूछताछ में यह भी पता चला कि इसने चिट्ठा ख़रीदने के बाद दो स्थानीय युवकों को भी बेचा है जिस पर उनकी जानकारी जुटाकर छानबीन की गई है और उन ख़रीददार दोनों आरोपियों महेश ठाकुर s/oगोविंद ठाकुर गांव बाडा, डा0 कुमारहट्टी, तह0 व जिला सोलन हि0प्र0 व उम्र 29 वर्ष तथा अनुज राणा S/O विनोद राणा निवासी नजद सेफ्टी कैंप धर्मपुर, तह0 कसौली, जिला सोलन हि0प्र0 व उम्र 29 वर्ष को पकड़ कर उनकी तलाशी ली गई जिनसे क़रीब 3 gram चिट्टा भी बरामद हुआ। इस मुक़दमे में चिट्टा ख़रीदने वाले, चिट्टा बेचने वाले, चिट्टा सप्लायर और बिचौलिये आदि
सभी 10 आरोपियों को क़रीब 55 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ़्तार किया जा चुका है। मुकदमा में अन्वेषण जारी है ।
नाइजीरियन आरोपी की गिरफ़्तारी को गठित स्पेशल टीम के सदस्य:-
1. PSI पकंज संधू
2. स0उ0नि0 जागीर सिंह
3. मु0आ0 दिनेश कुमार न0 51
4. मु0आ0 विरेन्द्र कुमार 13
5. मानद मु0आ0 राजेश कुमार न0 216
6. मानद मु0आ0 कृष्ण दत्त न0 385
7. आ0 अली मोहम्मद न0 234
8. आ0 दिनेश कुमार न0 237
9. आ0 जगदीश चंद न0 575
10. महिला आ0 उषा न0 226
11. महिला आ0 रुमा न0 203।

नेटवर्क—2
दिनांक 04/09/23 को एक तस्कर द्वारा दो युवाओं को सोलन शहर में चिट्टा नशा बेचने की सूचना मिली जिस पर काम करते हुए टीम ने एक गाड़ी अल्टो 800 जो बडोग की तरफ से सोलन की ओर आ रही थी जिसमें चिट्टा के दो खरीददार आशीष S/O स्व0  चैतराम R/O त0-कोटखाई, जिला शिमला उम्र 29 वर्ष व कुशाल चौहान S/O  जिया लाल चौहान R/O त0-कोटखाई ,जिला शिमला उम्र 36 वर्ष सवार थे जो दोनों व्यक्ति चिट्टा/हेरोईन की अवैध खरीद-फरोख्त का धंधा करते हैं, की तलाशी ली जो दौराने तलाशी उपरोक्त गाड़ी में आशीष व कुशाल चौहान उपरोक्त के कब्जा से क़रीब 11 ग्राम चिट्टा/हैरोईन ब्रामद किया गया जिसपर मुकदमा U/S 21, 29 ND&PS Act PS SADAR SOLAN दर्ज थाना करके दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार करके आगामी तफ्तीश अमल में लाई गई और इनको 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। इन आरोपियों को इस चिट्टे को बेचने वाले आरोपी की जाँच पड़ताल की गई। दौराने जाँच यह पता चला कि आरोपी हरिंदर मानटा ने इनको यह चिट्टा बेचा है जो आरोपी HARINDER MANTA S/O SH BANKA RAM R/O VILLAGE DHAAK GAON PO MASLI TEHSIL CHIRGAON DISTT. SHIMLA H.P.
AGE 37 YEARS को दिनांक 5/9/23 को मुक़दमा में गिरफ़्तार किया गया।

यह आरोपी चिट्टे का एक बहुत बड़ा तस्कर है जो सोलन ज़िला में पिछले तीन सालों से सक्रिय है। इस आरोपी को सोलन पुलिस द्वारा नवंबर 2022 में भी 150 ग्राम से ज़्यादा चिट्टे की तस्करी के केस में गिरफ़्तार किया गया था। जो यह जमानत पर बाहर आकर दोबारा इस नशे की तस्करी में जुट गया। इस आरोपी को न्यायालय में पेश करके 08 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और इससे इस चिट्टे के सप्लायर के बारे में जाँच पड़ताल की गई।
दिनांक 6/9/23 को हरिंदर मानटा को चिट्टा सप्लाई करने वाले तस्कर को सोलन पुलिस की
टीम द्वारा 101 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ़्तार किया गया जिसका नाम अरूण यादव S/O यशपाल यादव R/O मोहल्ला अहीर टोला त0 व जिला बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष है । जिसे न्यायालय में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और इससे इस चिट्टे के मुख्य सप्लायर के बारे में जाँच पड़ताल की गई।

दौराने जाँच पता चला कि आरोपी अरुण इस खेप को एक आरोपी सतीश से लेकर आया था और इसे हरिंदर मानटा के द्वारा आगे शिमला और सोलन के स्थानीय युवाओं को बेचना था। जो इस आरोपी Satish s/o Ishwari Singh Tehsil. Debai District Bulandshahr UP age 28 yrs को सोलन पुलिस की एक स्पेशल टीम ने उत्तर प्रदेश के ज़िला बदाऊँ में जाकर वहाँ से इसे दिनांक 9/9/23 को गिरफ़्तार किया और इसे न्यायालय में पेश करके 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर इससे इस खेप के सप्लायर के बारे में पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि यह इस चिट्टे की ख़रीद फ़रोख़्त का धंधा पिछले कुछ सालों से एक आरोपी समीर के साथ मिलकर कर रहा है जो इस आरोपी समीर श्रीवास्तव पुत्र अरुण श्रीवास्तव निवासी उत्तम नगर दिल्ली, उम्र 40 वर्ष को सोलन पुलिस की टीम ने दिल्ली से गिरफ़्तार किया है।

आरोपी समीर दिल्ली में परचून की दुकान चलाता है लेकिन इसके बैंक खातों में सिर्फ इस साल ही लाखों रू की सस्पेक्टेड ट्रांजैक्शंन है जो यह 06 आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं। इस मुक़दमे में गिरफ़्तार 3 आरोपी जो उत्तर प्रदेश और दिल्ली के है, वो सभी चिट्टा तस्करी का काम पैसा कमाने के लिए करते हैं, ये ख़ुद चिट्टा का नशा नहीं करते बल्कि दूसरे युवाओं को चिट्टाबेचकर उन्हें नशे के दलदल में डालते हैं। इस मुक़दमे में चिट्टा ख़रीदने वाले, चिट्टा बेचने वाले, चिट्टा सप्लायर और बिचौलिये आदि
सभी 06 आरोपियों को क़रीब 112 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ़्तार किया जा चुका है। मुकदमा में अन्वेषण जारी है ।

सोलन पुलिस द्वारा पिछले ढाई महीनों में अभी तक बाहरी राज्यों के 30 सप्लायरों जो
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 4 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।

NABARD Recruitment 2023: नाबार्ड नौकरी पाने का आखिरी मौका फटाफट कर लें आवेदन Apply Now

Tek Raj
Tek Rajhttps://www.prajasatta.in/
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest News

Jobs News: फार्मेसी ऑफिसर के 19 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती

Jobs News: स्वास्थ्य विभाग में फार्मेसी ऑफिसर (एलोपैथी)  (Pharmacy...

Sirmour: सीएम सुक्खू करेंगे अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारंभ

Sirmour News: मां-बेटे के मिलन का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय श्री...

Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

Jammu Kashmir News: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मारगी,...

Aaj Ka Rashifal: जानिए आज आपके लिए कौन सा है लकी नंबर और लकी रंग

Aaj Ka Rashifal: आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की पंचमी...

Himachal News: हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक को पीएनबी में मर्जर की तैयारी..!

Himachal News: अगर आपका खाता हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक...

More Articles

Solan News: बद्दी पुलिस ने खेड़ा गोलीकांड का पर्दाफाश किया, जानिए स्क्रैप डीलर ने कैसे खुद ही रची साजिश..!

Solan News: सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के खेड़ा में गोलीकांड की घटना को बद्दी पुलिस ने मात्र एक हफ्ते में सुलझा लिया है।...

Solan News: सोलन के आर्यन कौशिक ने टेनिस लीग में हासिल की रनर अप ट्रॉफी

Solan News: जिला सोलन के 27 वर्षीय ए-ग्रेड आर्किटेक्ट आर्यन कौशिक ने 29 अक्टूबर को चंडीगढ़ में आयोजित विश्व की पहली टेनिस लीग फाइनल...

Solan News: धर्मपुर में पूर्व सैनिकों की बैठक, सोलन ईसीएचएस डॉक्टर के रवैये से नाराज पूर्व सैनिक.!

Solan News: भारतीय पूर्व सैनिक लीग हिमाचल प्रदेश दक्षिण के उपाध्यक्ष व धर्मपुर लीग के अध्यक्ष सचिंदानंद शर्मा की अध्यक्षता में धर्मपुर सब्जी मण्डी...

Solan News: सीएम सुक्खू ने की पाइनग्रोव स्कूल के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता

Solan News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज सोलन के धर्मपुर स्थित पाइनग्रोव स्कूल में वार्षिक समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा...

Solan News: किप्स में आयोजित नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन ।

Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा (किप्स) में सी.बी.एस.ई. की छात्र वर्ग की नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता का 25 अक्तूबर 2024 शुक्रवार को समापन...

Beautiful Hill Station Kasauli: हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन कसौली

Beautiful Hill Station Kasauli: हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन में शुमार है सोलन जिले का कसौली। कहा जाता है कि यहां सालभर फूल...

Solan : किप्स में नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले अगले दौर में करेंगे प्रवेश

Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा (किप्स) में चल रही सीबीएसई नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में रोमांच का स्तर लगातार बढ़ रहा है। 21...

Solan News: KIPS में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता में देश-विदेश की 65 टीमें ले रही भाग

Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा (किप्स) में सीबीएसई की छात्र वर्ग की हर श्रेणी की नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता 21 अक्तूबर 2024 सोमवार...
Watch us on YouTube