सोलन | 27 सितम्बर
Solan News: सोलन जिला के उपमंडल कंडाघाट के तहत गांव गौड़ा में ढांक से पांव फिसलने से दो सगे भाइयों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। इस हादसे के बाद परिवार में गम की लहर हैं। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को उनकी गाय मर गई थी। गांव के लोग इकट्ठे होकर उसे दफनाने के लिए ले जा रहे थे।
Solan News: सोलन पुलिस ने चिट्टा तस्करी में सक्रीय दो सबसे बड़े गिरोहों का किया भंडाफोड़
उसी समय संजीव पुत्र उमादत्त (40 वर्ष ) का पैर फिसल गया जिसे बचाने के लिए दूसरे भाई दविंदर (35 वर्ष ) ने कोशिश की। लेकिन वह भी संभल नहीं पाए और दोनों भाई ढांक से खाई में गिर गए जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई। दोनों भाईयों का क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मौके पर है। इस हादसे के बाद गाँव में माहौल गमगीन हो गया है।
ICC World Cup 2023: क्रिकेट प्रेमियों के दीदार के लिए धर्मशाला पहुंची World Cup Trophy
रोहित ठाकुर बोले- आपदा राशि के अलावा प्रदेश को नहीं मिली कोई मदद, 550 पीजीटी शिक्षकों की होगी भर्ती