Solan: कुमारहट्टी में पेयजल संकट: खाली बर्तन लेकर सड़कों पर उतरेंगे ग्रामीण

Solan News: गांधीग्राम और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल संकट विकराल रूप ले चुका है। 15 दिनों से पानी की एक बूंद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। अगर दो दिन में स्थिति सामान्य नहीं हुई तो ग्रामीण खाली बर्तन लेकर सड़कों पर उतरेंगे और विभागीय अधिकारियों का घेराव करेंगे।

मंडराता जल संकट
मंडराता जल संकट

कुमारहट्टी|
Solan:  कुमारहट्टी और आसपास के क्षेत्रों में पिछले 15 दिनों से पानी की कमी ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। कुमारहट्टी, गांधीग्राम, क्यारवा, डीप बागड़ी, सिहारहड़ी, अंहेच, रिहूंसेरी, पडमोल, ढिल्लों, बाड़ा, खिल का मोड़ और अन्य इलाकों में पेयजल संकट के चलते लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के चलते यह समस्या विकराल हो गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि पानी की कमी के कारण उन्होंने अपने पालतू मवेशियों को भी खुले छोड़ दिया है क्योंकि उनके लिए भी पानी नहीं है। कुमारहट्टी के विशाल, विक्रम, राजेश और रविंद्र ने बताया कि पानी के टैंकरों के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। जो टैंकर पहले ₹500 में मिलता था, अब उसके लिए ₹700 से ₹1000 तक वसूले जा रहे हैं।

अंहेच पंचायत के प्रधान मोहनलाल कंवर ने बताया कि उनकी पंचायत में पिछले 15 दिनों से पेयजल की सप्लाई नहीं हुई है। उन्होंने विभाग के फील्ड कर्मचारियों से लेकर जे ई, एसडीओ, एक्सईएन तक सभी को समस्या से अवगत करवाया है, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि अगर दो दिनों में पानी की आपूर्ति सामान्य नहीं हुई तो वे खाली बर्तन लेकर विभागीय कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का घेराव करेंगे।

जब इस बारे में जल शक्ति विभाग के एक्सईएन आशीष राणा से बात की गई तो उन्होंने माना कि पूरे क्षेत्र में पेयजल की समस्या गंभीर हो चुकी है। उन्होंने बताया कि विभाग पानी की आपूर्ति को सामान्य करने की पूरी कोशिश कर रहा है और उपायुक्त सोलन से टैंकरों की मांग की है। प्रशासन से स्वीकृति मिलते ही टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी।

यह संकट हर किसी के दिल को छू रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी को पानी की एक-एक बूंद के लिए जूझना पड़ रहा है। प्रशासन और विभाग को जल्द से जल्द इस समस्या का स्थाई समाधान ढूंढ़ना होगा ताकि लोगों को राहत मिल सके।