कुमारहट्टी 22 अप्रैल(नवीन)
Solan News: कसौली कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा ने रविवार को कुमारहट्टी में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की। कसौली से विधायक, व शिमला लोकसभा से उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी ने विशेष रूप से बैठक में शिरकत की। सुल्तानपुरी ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से, एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता विनोद बनकर अपने-अपने क्षेत्र में काम करें। व लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करें। सुल्तानपुरी ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि वह प्रत्येक बूथ स्तर तक पहुंच कर सरकार की विकासकारी नीतियों से आमजन को अवगत करवाएंगे।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने, एकजुट होकर पंचायत व बूथ स्तर पर कांग्रेस सरकार की नीतियों को ले जाने का प्रण लिया। व कहा कि वह प्रदेश सरकार द्वारा, पंद्रह महीने के अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच लेकर चनावों की अलख जगाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने, जो विकास के नए आयाम इतने कम समय में स्थापित किए हैं, उन्हें लेकर वह जनता के बीच जाएंगे। यह चुनाव किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर ना लड़कर मुद्दों पर लड़ा जाएगा।
इस अवसर पर जिला सोलन अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार,जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य नवीन सूद, कसौली ब्लॉक के प्रधान मुनीलाल उपाध्यक्ष संजीव, कमल कुमार, ओम प्रकाश,अनहेच पंचायत के प्रधान मोहनलाल कंवर, दीपक तंवर, राजू, हुकम चंद,अमर चंद,अत्तर चंद, युवा कांग्रेस कसौली के अध्यक्ष अमरजीत, रूपी देवी, नीलम,लोकेश भट्टी, व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Kangra News: सनसनीखेज वारदात ! पालमपुर में दिनदहाड़े छात्रा पर दराट से जानलेवा हमला
Solan News: ब्राह्मण समाज के युवाओं को प्रदान की जाएगी ज्योतिष व कर्मकांड की शिक्षा :- ब्राह्मण सभा
Bitcoin Halving : बिटकॉइन हाल्विंग ! क्रिप्टोकरेंसी जगत की बड़ी घटना