Document

अब आएगा मजा…आईपीएल में 4 साल बाद इस खास चीज की वापसी, बिग स्क्रीन पर फ्री में मिलेगा टूर्नामेंट का लुत्फ

[ad_1]

kips1025

नई दिल्ली: आईपीएल का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इस लीग में एक बार फिर रोमांच की वापसी होने जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बार फिर ‘आईपीएल फैन पार्क’ शुरू करने का ऐलान किया है। फैन पार्क 2015 में शुरू किया गया था, यह 2019 तक जारी रहा। जिसके बाद कोविड की चुनौतियां आईं तो इसे स्थगित करना पड़ा। अब आईपीएल 2023 में इसकी वापसी होगी।

45 शहरों में बनेंगे फैन पार्क 

आईपीएल फैन पार्क इस सीजन में 45 शहरों में फैले होंगे। सूरत, मदुरै, कोटा, हुबली, देहरादून जैसे शहरों के नाम इसमें शामिल हैं। ये फैन पार्क 20 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में होंगे। यह देश के अलग-अलग शहरों में क्रिकेट फैंस के लिए रोमांचक और मनोरंजक अनुभव देने के लिए बनाए जाते हैं। टूर्नामेंट के दौरान हर वीकेंड पांच फैन पार्क होंगे।

मदुरै में सीजन का पहला फैन पार्क देखने को मिलेगा। फैंस को 28 मई को खेले जाने वाले आईपीएल 2023 फाइनल को जम्मू, जमशेदपुर, पल्लकड़, जोरहाट और भोपाल के पांच फैन पार्कों में देखने का अवसर मिलेगा। आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मुकाबले के साथ होगी।

क्या होता है आईपीएल फैन पार्क?

जिन राज्यों के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी नहीं है, वहां बीसीसीआई फैंस को फ्री मैच देखने के लिए फैन पार्क बनाता है। इस दौरान किसी एक बड़ी जगह बड़ी स्क्रीन पर लाइव मैच चलाया जाता है। जहां बैठने की व्यवस्था होती है। इसके साथ ही कुछ एक्टिविटीज भी रखी जाती हैं। इसका उद्देश्य आईपीएल से फैंस को जोड़े रखना और स्टेडियम जैसा लुत्फ देना होता है।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube