Document

अहमदाबाद टेस्ट में बने दो खास रिकॉर्ड, 2018 के बाद 22 टेस्ट मैचों में दूसरी बार हुआ ऐसा

[ad_1]

kips

IND vs AUS: अहमदाबाद (Ahmedabad) में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। लेकिन इस मैच में ड्रॉ होने के बाद भी कई रिकॉर्ड बने हैं। मैच में टीम इंडिया और ऑस्ट्रलिया के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। विराट कोहली (Virat Kohli) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

2018 के बाद दूसरा टेस्ट ड्रॉ

भारत में 2018 के बाद यह दूसरा मौका है, जब कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ हो। बता दें कि 2018 के बाद से अब तक भारत में 22 टेस्ट मैच हुए हैं, जिनमें से केवल 2 मैच ड्रॉ हुए हैं, यानि 20 टेस्ट मैचों में नतीजा निकला है। इससे पहले कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।

2009 के बाद किसी टेस्ट में सबसे कम विकेट

इसके अलावा इस मैच में केवल 21 विकेट गिरे। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं, क्योंकि 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के बाद भारत में किसी टेस्ट में सबसे कम विकेट (मौसम प्रभावित टेस्ट को छोड़कर) गिरे हैं। इस मैच में पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट लिए, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 9 विकेट लिए, जबकि चौथी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को आउट किया, इस तरह पूरे मैच में केवल 21 विकेट गिरे।

इंडिया दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची

टीम इंडिया लगातार दूसरी पारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। हालांकि इसके लिए इंडिया और श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले पर निर्भर रहना पड़ा। जहां श्रीलंका के हारते ही टीम इंडिया WTC के फाइनल में पहुंच गई।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube