[ad_1]
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार पलटवार किया है। फिलहाल शुभमन गिल (Shubman Gill) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) सेट हो चुके हैं। लेकिन अहमदाबाद में दर्शकों को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भी जमकर याद आ रही है।
ऋषभ पंत के लगाए नारे
अहमदाबाद टेस्ट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दर्शक ऋषभ पंत के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। यह सभी ऋषभ पंत की जल्द वापसी की बात कर रहे हैं। जिससे यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि ऋषभ पंत को पिछले सभी मैचों में भी दर्शकों ने खूब मिस किया है।
Get well soon Rishabh pant 🫂🥹#RishabhPant #BGT2023 #BorderGavaskarTrophy2023 #NarendraModiStadium #INDvAUS #IndiaVsAustralia pic.twitter.com/sFnfDJCrF3
— Shooter (@SHOOTER2222003) March 11, 2023
हर मैच में किया गया याद
बता दें कि दिसंबर में ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे वह बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहले देहरादून और बाद में मुंबई में इलाज हुआ था। इलाज के बाद वह रिकवरी में जुटे हुए हैं। लेकिन फैंस उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लगभग हर मैच में दर्शकों ने उन्हें याद किया है।
IPL से बाहर हैं ऋषभ पंत
वहीं चोट की वजह से ऋषभ पंत आईपीएल से बाहर हो चुके हैं, जबकि वनडे विश्वकप खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा हैं। क्योंकि ऋषभ पंत को पूरी तरह से रिकवर होने में करीब 6 महीने का वक्त लगेगा। ऐसे में विश्वकप तक वह फिट हो पाए, इसकी उम्मीद कम है। हालांकि इस बीच उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुके हैं, जिसमें ऋषभ पंत खुद को जल्द से जल्द फिट करने की बात कह रहे हैं।
[ad_2]
Source link