[ad_1]
IPL 2023: इस बार आईपीएल में कुछ दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिलेगा। जिनको करोड़ों रुपए खर्च करके फ्रेंचाइजियों ने अपने साथ जोड़ा है। खास बात यह है कि इन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में अब उनकी टीमें आईपीएल में भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। जानिए इन खिलाड़ियों के बारे में।
जो रूट
आपको सुनकर थोड़ी हैरान होगी लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज पहली बार आईपीएल खेलने जा रहे हैं। रूट ने अब तक आईपीएल नहीं खेला था। रूट ने 2018 में पहली बार ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर्ड कराया था, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन इस बार राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट को उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए पर अपने साथ जोड़ा है। ऐसे में पहली बार जो रूट के फैंस उन्हें आईपीएल में खेलते हुए देखेंगे।
कैमरन ग्रीन
आईपीएल के मिनी ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को लेने के लिए टीमों में होड़ लग गई थी वो ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन थे। कैमरन ग्रीन भी पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। खास बात यह है कि ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि देकर अपने साथ जोड़ा है। 23 साल के ग्रीन आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। खास बात यह है कि ग्रीन ने इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक शतक भी लगाया था। ऐसे में मुंबई इंडियंस को भी ग्रीन से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
हैरी ब्रूक
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में शानदार शतक लगाकर सुर्खियां बटौरने वाले इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी पहली बार आईपीएल खेलेंगे। ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13. 25 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है। ब्रूक शानदार बल्लेबाज है और इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में भी चल रहे हैं। ऐसे में उनके बल्ले का जलवा भी पहली बार फैंस को आईपीएल में देखने के लिए मिलेगा।
सिकंदर रजा
सिकंदर रजा को दुनिया के शानदार ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। टी-20 विश्वकप हो या फिर पाकिस्तान सुपर लीग जिम्बाब्वे के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी का जलवा हर जगह दिखा है। ऑलराउंडर सिकंदर रजा को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है। वह पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में अब आईपीएल में वह क्या जलवा दिखाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
फिल साल्ट
इंग्लैंड के एक और धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट को भी दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार 2 करोड़ रुपए चुकाकर अपने साथ जोड़ा है। दिल्ली के नियमित कप्तान ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से फिल साल्ट दिल्ली के लिए विकेटकीपिंग की भूमिका भी निभा सकते हैं। फिल साल्ट धाकड़ बल्लेबाजी भी करते हैं। ऐसे में वह दिल्ली के लिए मध्य क्रम में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link