[ad_1]
WPL 2023: भारतीय क्रिकेट में आज से एक नई शुरुआत होने जा रही है। आज से महिला आईपीएल का शुभारंभ होगा। जहां पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मुंबई की कप्तानी टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास है, जबकि गुजरात की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी करेंगी। भारतीय समयानुसार पहला मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।
यहां देख सकते हैं WPL 2023 का लाइव मैच?
WPL 2023 में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला पहला मुकाबला आज आप जियो सिनेमा ऐप के जरिए बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में देख सकते हैं, जबकि टीवी पर आप यह मुकाबला फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं।
Happiness and game day gear: DELIVERED! 📦
Udya bhetuya, Paltan! 💙#OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL pic.twitter.com/InRqXcF70G
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 3, 2023
कांटे का हो सकता है पहला मुकाबला
बता दें कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला पहला मुकाबला ही बेहद काटे का हो सकता हैं, क्योंकि मुंबई में कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ-साथ हैली मैथ्यूज़ और नताली सीवर जैसी धाकड़ खिलाड़ी हैं, तो वहीं गुजरात की कमान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी के हाथ में है। गुजरात की टीम में भी स्नेह राणा, हरलीन देओल और एश्ले गार्डनर जैसी बड़ी खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में WPL का यह पहला मुकाबला बेहद कांटे का हो सकता है।
𝗧𝗵𝗲 1️⃣8️⃣ 𝗹𝗶𝗼𝗻𝗲𝘀𝘀𝗲𝘀 𝗿𝗲𝗮𝗱𝘆 𝘁𝗼 𝗿𝗼𝗮𝗿! 💪#Giant squad is 🔒 | #GiantArmy, which signing you loved the most? ☺#WPL #WPLAuction pic.twitter.com/Q1DTU5Rh24
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) February 13, 2023
भव्य होगी टूर्नामेंट की शुरुआत
वहीं वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन को भव्य बनाने में बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ने वाला है। आयोजन का आगाज धमाकेदार तरीके से प्लान किया गया है। जानकारी के अनुसार, 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार कियारा आडवाणी और कृति सैनन हिस्सा लेंगी। इसी के साथ जाने-माने सिंगर एपी ढिल्लों डब्ल्यूपीएल एंथम गाएंगे। इस दौरान सभी टीमों की कप्तान भी मौजूद रहेगी।
A star ⭐ studded line-up
D.Y.Patil Stadium will be set for an evening of glitz and glamour 👌🏻
𝐃𝐨 𝐍𝐨𝐭 𝐌𝐢𝐬𝐬 the opening ceremony of #TATAWPL
Grab your tickets 🎫 now on https://t.co/c85eyk7GTA pic.twitter.com/2dj4L8USnP
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2023
Mumbai Indians की टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।
Gujrat Giants की टीम
बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील।
[ad_2]
Source link