Document

‘उनके साथ डांस करना जीवन भर नहीं भूल पाउंगा’ क्रिस गेल ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ

[ad_1]

kips

IPL 2023: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के बीच गहरी दोस्ती है। इन दोनों धाकड़ खिलाड़ियों ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए साथ में खूब रन बनाए हैं। दोनों ही एक दूसरे का सम्मान करते हैं और तारीफ भी करते रहते हैं। इसी कड़ी में यूनिवर्सल बॉल ने किंग कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

गेल ने विराट कोहली को किया याद

जियो सिनेमा पर एक कार्यक्रम में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के जुनून और उनके काम करने के तरीके की प्रशंसा करने साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में खेलने के दौरान दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा को याद किया।

गेल ने कहा कि ‘विराट के साथ बल्लेबाजी करना शानदार था। मुझे उनका खेल के प्रति जुनून बहुत पसंद है। मुझे उनका जुनून, उनका काम करने का तरीका पसंद है, यह शानदार है। आपको इसके लिये उन्हें श्रेय देना होगा और वह अपने प्रदर्शन से इसे दर्शाना चाहता है।’ गेल ने आगे कहा कि ‘विराट और अन्य खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना हमेशा ही खुशनुमा रहा है। मैंने हमेशा आनंद उठाया है, डांस किया है और इसी तरह की चीजें हुई हैं।’

आरसीबी ने गेल की जर्सी की रिटायर

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को एक मेगा इवेंट आयोजित किया। इस इवेंट में टीम ने अपने पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स को सम्मानित करते हुए दोनों को अपने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया और उनकी जर्सी को भी रिटायर कर दिया। इसमें क्रिस गेल का जर्स नंबर 333 था।

 

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube