Document

उमरान मलिक से भी घातक बॉलर है न्यूजीलैंड के पास, स्पीड बैटल में कौन पड़ेगा भारी

[ad_1]

kips1025

IND vs NZ: उमरान मलिक का नाम सामने आते ही बल्लेबाजों के दिमाग में अब तेज रफ्तार बॉलिंग सामने आने लगी है। श्रीलंका के खिलाफ धमाल मचाने के बाद अब उमरान मलिक न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कहर बरपाने को तैयार है। लेकिन इस बार इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में स्पीड बैटल दिखेगी, जहां उमरान के निशाने पर 157.3 होगा।

उमरान मलिक vs लॉकी फर्ग्यूसन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा, लेकिन भारत की तरफ से जहां उमरान मलिक 150 के ऊपर बॉलिंग करने के लिए तैयार हैं, तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन होंगे, जो अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। इस वक्त दोनों ही गेंदबाज अपने रफ्तार के लिए विश्व क्रिकेट में जाने जाते हैं, ऐसे में दोनों की रफ्तार के बीच स्पीड बैटल देखने को मिलेगी।

उमरान के निशाने पर 157.3

उमरान मलिका श्रीलंका के खिलाफ 156 की स्पीड से बॉलिंग कर चुके हैं, जबकि उन्होंने आईपीएल में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, ऐसा लग रहा था कि उनका यह रिकॉर्ड आईपीएल में कोई नहीं तोड़ पाएगा, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद फेंक उमरान मलिक का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

ऐसे में अब उमरान मलिक के फैंस उनसे इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि वह भी 157.3 की स्पीड से बॉलिंग करके लॉकी फर्ग्यूसन का यह आईपीएल वाला रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में ही बदलना चाहेंगे।

उमरान रफ्तार के सौदागर

खास बात यह है कि उमरान मलिक को तीनों वनडे मैचों की सीरीज में शामिल किया गया है, उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, उमरान ने वनडे में 155 और टी-20 में 156 की स्पीड से बॉलिंग की थी, दर्शकों ने उनसे 160 प्लस बॉलिंग करने की डिमांड की थी। ऐसे में उमरान से न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शानदार बॉलिंग की उम्मीद की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube