[ad_1]
Hrithik Roshan Holi: आम से लेकर खास तक हर कोई अपने तरीके से होली मना रहा है। हर ओर होली की धूम है और सभी होली की मस्ती में मस्त है।
बी टॉउन के स्टार्स भी अपने-अपने तरीके से होली का त्योहार मना रहे है। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन भी कुछ समय पहले ही फाइटर का शेड्यूल पूरा करके मुंबई लौटे हैं। इस बीच अब एक्टर अनोखे ढंग से होली मनाते नजर आए।
ऋतिक रोशन ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने होली के मॉर्निंग वर्कआउट की एक झलक शेयर की है, जिसमें उनकी एक्स वाइफ सुज़ैन खान और उनके प्रेमी अर्सलान गोनी भी परिवार में शामिल होते नजर आ रहे हैं।
साथ ही वीडियो में ऋतिक का छोटा बेटा ऋधान वेट एक्सरसाइज करता नजर आ रहा है। वहीं ऋहान अपने पिता के साथ खेलता दिख रहा है। इसके साथ ही सुजैन और पश्मीना रोशन भी वेट का इस्तेमाल करते हुए दिख रही हैं, जबकि अर्सलान लंजेज कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि वीडियो में ऋतिक के ट्रेनर भी सभी को ठीक से वर्कआउट करने के लिए गाइड करते नजर आ रहे हैं।
ऋतिक ने लिखा एक विशेष नोट
बता दें कि वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक ने एक विशेष नोट लिखा और फैंस को होली की बधाई भी दी है। उन्होंने लिखा कि “कोई रंग या भांग नहीं, बस पसीना और मस्ती! @swapneelhazare द्वारा एक अनुकूलित पूरे गैंग होली मॉर्निंग वर्कआउट! हैप्पी होली सुंदर लोग! आपकी होली कैसी चल रही है?”
एक्टर के इस वीडियो पर सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही सभी होली की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर के इस तरह से होली पर वर्कआउट करते हुए सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link