[ad_1]
NZ vs SL 2nd T20: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला गया। न्यूजीलैंड के ओवल में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ दोनों की बीच खेली जा रही सीरीज एक-एक की बराबरी पर पहुंच गई है और आखिरी मैच 7 तारीख को खेला जाएगा।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 19 ओवर में सिर्फ 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वहीं जवाब में सिर्फ 1 विकेट खोकर न्यूजीलैंड ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। टिम सीफर्ट ने 43 गेंद में शानदार 79 रन की पारी खेली।
एडम मिल्ने का धाकड़ प्रदर्शन
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में एडम मिल्ने को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड सौंपा गया। मिल्ने ने मैच में 4 ओवर में मात्र 26 रन देकर 5 विकेट झटके। ये उनका टी20 करियर का पहला पांच विकेट हॉल था। इसके साथ ही उनके टी20 करियर के 42 विकेट भी पूरे हो गए। मिल्ने ने 37 मैचों के करियर में एक बार 4 विकेट भी लिया है। वे अपने तेज रफ्तार के लिए जानें जाते हैं।
NZ Playing 11: चाड बोवेस, टिम सीफर्ट, टॉम लैथम (c & wk), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, एडम मिल्ने, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, बेन लिस्टर
SL Playing 11: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), कुसल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, महेश थिक्षणा, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा
[ad_2]
Source link