Document

‘गांधी गोडसे’ के निर्देशक राजकुमार संतोषी को जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

[ad_1]

kips1025

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ पर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब इसके निर्देशक राजकुमार संतोषी और प्रोड्यूसर ललित कुमार श्याम टेकचंदानी को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इस बारे में मुंबई के जॉइंट पुलिस कमिश्नर सत्यनारायण को शिकायत की है।

 

सूत्रों के मुताबिक शिकायत में दोनों ने खुद और अपने परिवार को जान का खतरा होने की बात कही है। पुलिस से आग्रह किया गाया है कि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। बता दें यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद विवाद हो गया है।

20 जनवरी को रिलीज से पहले फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी व्यवधान डालने की कोशिश हुई थी। विरोध करने वालों का कहना है कि “गांधी गोडसे एक युद्ध” फिल्म राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महिमामंडित कर रही है। वहीं, फिल्म बनाने वालों की दलील है कि फिल्म में नाथूराम गोडसे का महिमामंडन नहीं किया गया है। सिर्फ गोडसे और महात्मा गांधी के बीच हुए विचारों के टकराव को दिखाया गया है।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube