Document

जिम्बाब्वे से सीखो टीम इंडिया…98 पर गिर गए थे 7 विकेट, फिर ठोक डाले इतने रन

[ad_1]

kips

नई दिल्ली: हाल ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में महज 26 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई। घर में टीम इंडिया का ये सबसे निराशाजनक प्रदर्शनों में से एक था। भारतीय टीम अब बुधवार को होने जा रहे फाइनल मुकाबले की तैयारी कर रही है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए जिम्बाब्वे का प्रदर्शन मोटिवेशन का काम कर सकता है। दरअसल, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच मंगलवार को खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने इस तरह वापसी की कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए।

क्लाइव मदांडे की शानदार पारी

जिम्बाब्वे के एक समय पर महज 98 रन पर 7 विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए 249 रन ठोक डाले। जिम्बाब्वे के 22 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्लाइव मदांडे ने सातवें नंबर पर उतरकर बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 98 गेंदों में 6 चौके ठोक 74 रन जड़े। खास बात यह भी है कि नौवें-दसवें नंबर के बल्लेबाजों ने भी टीम के लिए शानदार योगदान दिया। नौवें नंबर पर उतरे वेलिंगटन मसाकाज्दा ने 50 गेंदों में 34 और रिचर्ड नगार्वा ने 27 गेंदों में 3 चौके-2 छक्के ठोक 35 रन जड़े। निचले क्रम पर तीन बल्लेबाजों की शानदार पारी की बदौलत जिम्बाब्वे की टीम संकट के समय 47.3 तक खेली और 249 रन बनाए।

सिर्फ चौथा ही वनडे खेल रहे हैं क्लाइव मदांडे

आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि 22 साल के क्लाइव मदांडे अपना चौथा ही वनडे मैच खेल रहे हैं। उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ हरारे में डेब्यू किया था। हालांकि वे अब तक 3 मैचों में 42 रन ही बना पाए थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मंगलवार को पारी खेली, उसने उन्हें जिम्बाब्वे का स्टार बना दिया है। वनडे में क्लाइव मदांडे की ये पहली हाफ सेंचुरी थी। ये मुकाबले आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेले जा रहे हैं। हालांकि इस मैच में नीदरलैंड ने भी शानदार वापसी की। नीदरलैंड के 5 विकेट महज 64 रन पर गिर गए थे, लेकिन उसने जबर्दस्त वापसी करते हुए एक बॉल शेष रहते 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया। नीदरलैंड के बल्लेबाज तेजा निदामनुरू ने शानदार सेंचुरी ठोक टीम को जीत दिलाई।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube