[ad_1]
नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को वानखेड़े में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ। पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो मिचेल मार्श ने तूफानी पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों की चिंता बढ़ा दी, लेकिन जडेजा ने मार्श को 81 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने मार्नस लाबुशेन को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच पवेलियन लौटा दिया।
28वें ओवर में हुआ शमी से सामना
लाबुशेन के आउट होने के बाद विकेटकीपर जोश इंगलिस ने पैर जमाने की कोशिश की, लेकिन 28वें ओवर में उनका सामना मोहम्मद शमी से हो गया। शमी की तीसरी ही गेंद पर इंगलिस ने करारा छक्का कूट डाला। ये देख शमी का खून खौल गया। उन्होंने अगली ही गेंद पर कहर बरपाया और गुड लेंथ पर बॉल डालकर इंगलिस को गच्चा दे दिया। बॉल को कैच कर विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल ने जोरदार अपील की। इस पर कप्तान पांड्या ने डीआरएस ले लिया, लेकिन अल्ट्राएज में नजर आया कि बॉल बल्ले से काफी दूर थी। ऐसे में इंगलिस आउट होने से बाल-बाल बच गए, लेकिन शमी को रोकना नामुमकिन था।
🚨 Timber! 🚨@MdShami11 disturbs the woodwork, as Josh Inglis chops on! 💪
Australia lose half their side for 169.
How much will #TeamIndia restrict 🇦🇺 to?Tune-in to the 1st Mastercard #INDvAUS ODI, LIVE on the Star Sports Network & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #Cricket pic.twitter.com/4exl2rueEU
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 17, 2023
बिखेर डालीं गिल्लियां
एक बॉल पर छक्का और दूसरी पर भारत का डीआरएस खराब होता देख शमी ने सोच लिया कि वे इंगलिस को क्रीज पर नहीं टिकने देंगे। उन्होंने अगली ही गेंद इतनी खतरनाक डाली कि जैसे ही इंगलिस ने इस पर कट लगाने की कोशिश की, बॉल बुलेट की रफ्तार से स्टंप में घुसी और इंगलिस की गिल्लियां बिखेर डालीं। ये देख इंगलिस दंग रह गए और जाते-जाते अपना बल्ला चैक करने लगे। मोहम्मद शमी का ये रूप देख ऑस्ट्रेलियाई खेमा सहम उठा।
[ad_2]
Source link