[ad_1]
IND vs AUS: टीम इंडिया ने पहले टी-20 और अब वनडे सीरीज में श्रीलंका के हरा दिया है, लेकिन इंडिया का असली मिशन फरवरी में शुरू होगा है, जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी होने की भी पूरी उम्मीद है। टीम इंडिया का एक दिग्गज ऑलराउंडर भी वापसी के लिए पूरा जोर लगाता नजर आ रहा है, इस खिलाड़ी की तैयारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रवींद्र जडेजा कर सकते हैं वापसी
रवींद्र जडेजा चोट से ऊबर चुके हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा टीम इंडिया में वापसी के लिए लगातार ग्राउंड पर पसीना बहा रहे हैं, वह खुद को पूरी तरह से फिट करने में जुटे हैं, ताकि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में वह वापसी कर सकें। उनका ग्राउंड में स्ट्रेचिंग करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्राउंड में तैयारियां करते नजर आ रहे हैं।
Sir Ravindra Jadeja 🔥
Comeback loading 🔥🔥@imjadeja #jadeja 🥰🥰
Waiting……. for action 🔥🥵🙇♂️💯 pic.twitter.com/0BHSVfXRHW— 𝐍𝐚𝐫𝐞𝐬𝐡 7 MSDIAN 💛 (@NARESH7MSDIAN) January 13, 2023
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मिल सकता है मौका
बताया जा रहा है कि जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज तक फिट हो सकते हैं, बता दें कि रवींद्र जडेजा को सितंबर 2022 में चोट लगी थी, जिसके चलते वह टी-20 विश्वकप से भी बाहर हो गए थे, लेकिन अब जडेजा फिट होने में लगे हैं। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए मौका दे सकती है।
फरवरी में है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है, ऐसे में जडेजा घरेलू क्रिकेट के माध्यम से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं, बताया जा रहा है कि जडेजा फिट है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने भी जल्द बाजी नहीं की है। खास बात यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया दौरे के लिए कंगारू टीम का ऐलान कर दिया है, ऐसे में बताया जा रहा है कि बीसीसीआई भी जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है।
[ad_2]
Source link