Document

टीम इंडिया ने लगातार 16 सीरीज जीतकर बनाया रिकॉर्ड, जानिए किस-किस टीम को हराया

[ad_1]

kips

IND vs AUS: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार 16वीं सीरीज घर में जीतकर रिकॉर्ड बना लिया। भारत ने लगातार 4वीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है।

ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से जीती सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीत ली। पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया ने लगातार ऑस्ट्रेलिया को हराया। लेकिन तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जबकि अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इस तरह टीम इंडिया ने लगातार ऑस्ट्रेलिया से चौथी सीरीज जीती।

टीम इंडिया ने इन टीमों को घर में हराया

  • ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया
  • वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया
  • दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया
  • न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया
  • इंग्लैंड को 3-0 से हराया
  • बांग्लादेश को 1-0 से हराया
  • ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया
  • श्रीलंका को 1-0 से हराया
  • अफगानिस्तान को 1-0 से हराया
  • वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया
  • दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया
  • बांग्लादेश को 2-0 से हराया
  • इंग्लैंड को 3-1 से हराया
  • न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया
  • श्रीलंका को 2-0 से हराया
  • ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया

लगातार 16वीं सीरीज जीत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद से अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। अपने घर में भारतीय टीम ने 2013 के बाद से अब तक लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार 16वीं जीत हासिल कर ली। ऐसा करके टीम इंडिया लगातार 16 टेस्ट सीरीज जीतने वाली दुनिया की इकलौती टीम बन गई है। दुनिया में कोई भी दूसरी टीम घर पर लगातार 10 से ज्यादा टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। इस मामले में भारत पहले से ही नंबर एक टीम थी।

अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर मौजूद हैं, जिसने दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं। वहीं, वेस्टइंडीज ने घर पर लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीती हैं। फिलहाल भारत लगातार 16 टेस्ट सीरीज जीतकर टॉप पर मौजूद है।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube