Document

ट्रैवलर बनकर रह गए पृथ्वी शॉ, सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की लग गई क्लास

[ad_1]

kips

नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले जा रहे तीसरे और फाइनल टी-20 में एक बार फिर पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला। इस तरह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शॉ का इंतजार और बढ़ गया है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया। उन्होंने युजी की जगह उमरान पर भरोसा जताया। दूसरी ओर ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन एक बार फिर फेल रहे और 3 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।

ट्रैवलर बनकर रह गए पृथ्वी शॉ

हालांकि रणजी ट्रॉफी में हाहाकार मचाकर आए पृथ्वी शॉ इस सीरीज में ट्रैवलर बनकर रह गए। शॉ को दो साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिलता। शॉ के बाहर किए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कप्तान हार्दिक पांड्या की क्लास लगा दी है। एक यूजर हिची ने लिखा- पृथ्वी शॉ को ड्रिंक्स ले जाने के लिए चुना गया था। वह एक रणजी के महत्वपूर्ण मैच में चूक गए। क्या उसे ड्रिंक्स को ले जाने के लिए रणजी से बुलाया गया था।

वहीं एक यूजर अर्पित ने लिखा- मुझे नहीं पता कि पृथ्वी शॉ को आज मैच खेलने का मौका क्यों नहीं मिला। इस श्रृंखला में भारतीय सलामी बल्लेबाज का प्रदर्शन बहुत खराब है। हार्दिक सलामी बल्लेबाजों को क्यों नहीं बदलते।

ज्ञानी क्रिकेटर नाम के यूजर ने लिखा- अगर राहुल त्रिपाठी को 3 मैच दिए जा सकते हैं तो पृथ्वी को क्यों नहीं? इससे वाकई पता चलता है कि हार्दिक अपने कौशल का प्रदर्शन नहीं करने से कितना डरे हुए हैं।

टॉस के बाद क्या बोले कप्तान पांड्या?

कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर हम पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उन्होंने कहा- हम यहां कुछ रन बनाकर खेल को आगे ले जाना चाहते हैं। बहुत अच्छा विकेट लग रहा है, हम यहां आईपीएल फाइनल में खेले थे जहां दूसरी पारी में गेंद कुछ ज्यादा ही चली थी। पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों पर काफी दबाव रहा है, लेकिन उन्होंने जिस तरह का रवैया दिखाया है, उसका श्रेय उन्हें जाता है। टीम में एक बदलाव किया गया है। उमरान मलिक को युजवेंद्र चहल की जगह लाया गया है क्योंकि यह पिच तेज गेंदबाजों की मदद करेगी। हालांकि उन्होंने पृथ्वी को मौका न दिए जाने की वजह नहीं बताई।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर

भारत की प्लेइंग इलेवन:

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube