[ad_1]
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों के बीच एक छोटा सा हादसा हो गया। दरअसल, राशिद खान और सरफराज खान दोनों एक-दूसरे से इस तरह टकराए कि राशिद धड़ाम से गिर पड़े। ये नजारा 15वें ओवर में देखने को मिला।
राशिद गिरकर जमीन पर ही लेट गए
राशिद खान ने सरफराज खान को पांचवीं गेंद डाली तो बल्लेबाज ने इसे डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर मोड़ दिया। बॉल पर बल्ला घुमाने के बाद सरफराज तेजी से दौड़े और फील्डर की ओर देखते रहे। इधर राशिद बॉल करने के बाद क्रीज के पास खड़े थे, जैसे ही सरफराज दौड़ते हुए आए, उन्होंने बॉल पर नजरें जमाए रखीं। वहीं राशिद ने भी सरफराज की तरफ नहीं देखा। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों की जोरदार भिड़ंत हुई तो राशिद गिरकर जमीन पर ही लेट गए। थोड़ी देर बाद राशिद अंगुली में लगी चोट को देखते हुए नजर आए।
Sarfaraz khan collided with Rashid khan#DCvsGT#bhojpuricommentary pic.twitter.com/IeyVhJGR0l
— Aman Verma (@ithinkmobu) April 4, 2023
राशिद की शानदार गेंदबाजी
मैच की बात करें तो सरफराज खान ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 34 गेंदों में 2 चौके लगाकर 30 रन बनाए। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंदों में 37 और अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में 36 रन ठोके। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। वहीं गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट निकाले। अल्जारी जोसेफ को 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट मिले।
[ad_2]
Source link