Document

नागपुर के मैदान पर कहर बरपाती है भारतीय टीम, आंकड़े देख कंगारुओं के उड़ जाएंगे होश

[ad_1]

kips

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। नागपुर का विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट के लिए सबसे बेहतरीन मैदान में से एक है और इस पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। यहां पर भारत ने ज्यादा मैच तो नहीं खेले हैं लेकिन फिर भी भारत के लिए ये बेहद लकी है।

Team India records at VCA Stadium Nagpur

टीम इंडिया ने अब तक वीसीए में 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से चार टेस्ट मैच में टीम ने जीत दर्ज की है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। वहीं, टीम ने इस मैदान पर एक टेस्ट भी ड्रॉ पर खत्म किया है और एक टेस्ट में उसे हार का भी सामना करना पड़ा है। टीम ने अब तक इस मैदान पर पांच टीमों के खिलाफ टेस्ट मैच खेले हैं।

2008 में इसी मैदान पर हारी थी ऑस्ट्रेलिया

टीम इंडिया ने अपना पहला टेस्ट मैच इस मैदान पर साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस दौरान मेजबान टीम ने 172 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद टीम इंडिया ने अपना दूसरा टेस्ट इसी मैदान पर साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला था और इस मैच में मेजबान टीम को पारी और 6 रन से हार मिली थी। वहीं, साल 2010 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था और उस दौरान भारत ने कीवी टीम को पारी और 198 रन से शर्मनाक हार दी थी।

IND vs AUS Test: पहले दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

 

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube