Document

नॉन स्ट्राइकर एंड पर रनआउट के नियम के शब्दों में MCC ने किया बड़ा बदलाव, अब गेंदबाज को इस बात का रखना होगा ध्यान

[ad_1]

kips1025

नई दिल्ली: नॉन स्ट्राइकर एंड पर किसी खिलाड़ी को गेंदबाज द्वारा आउट किए जाने के तरीके पर क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर जारी है। इसे कई खिलाड़ी सही ठहराते हैं वहीं कई गलत। इसी बीच मेरिलबोन क्रिकेट क्लब जो कि क्रिकेट के नियम बनाने वाली बॉडी है उसने इस नियम की शब्दावली में बड़ा बदलाव किया है। क्लब ने ये चेंज बिग बैश लीग में एडम जेम्पा द्वारा किए गए ऐसे ही रनआउट को अंपायर द्वारा गलत थहराने के बाद किया है।

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने गुरूवार को स्वीकार किया कि ‘नॉन स्ट्राइकर’ छोर पर बल्लेबाज के रन आउट के संबंध में नियम में कुछ अस्पष्टता थी और उसने कहा कि सभी तरह के संदेह को खत्म करने के लिये वे इस नियम के शब्दों में बदलाव कर रहे हैं।

एडम जेम्पा के रनआउट पर हुआ था विवाद

दरअसल बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एडम जेम्पा ने बल्लेबाज टॉम रोजर्स को ‘मांकड’ तरीके से आउट करने की कोशिश की, लेकिन वह टीवी अंपायर द्वारा खुद ही गलती करते हुए पकड़े गए। दरअसल एडम जेम्पा अपना रन अप पूरा करने के बाद पलटे थे और स्टंपिंग की थी जिसे टीवी अंपायर ने गलत ठहराया था।

एमसीसी ने नियम की शब्दावली में किया बदलाव

इस घटना पर एमसीसी ने अंपायर के निर्णय को सही ठहराया है और कहा है कि इसकी शब्दावली के चलते स्पष्टता नहीं हो रही है। पुराने नियम के मुताबिक अगर गेंद फेंके जाने से पहले नॉन स्ट्राइकर आगे बढ़ जाता है और गेंदबाज उसे रनआउट कर देता है तो इसे सही माना जाएगा। वहीं नए नियमों में शब्दावली में बदलाव किया गया है और ये स्पष्ट किया है कि गेंदबाज अगर अपना पूरा रन अप और एक्शन पूरा कर लेता है और गेंद छोड़ने वाला होता है तब अगर वह पलटकर स्टंप आउट करता है तो इसे वैद्य नहीं माना जाएगा। वहीं अगर इससे पहले वो गिल्लियां उखाड़ देता है तो इसे आउट माना जाएगा।

 



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube