[ad_1]
IND vs NZ: न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया दूसरा टी-20 बेहद लो स्कोरिंग मैच रहा। इस मैच में कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए महज 99 रन बनाए, लेकिन जीत के लिए 100 रन बनाने में भारतीय टीम को आखिरी ओवर तक जाना पड़ा। हालांकि टीम के स्टॉर प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने भारत को जीत दिला दी। अब सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने बताया कि बैटिंग करते वक्त उनके मन में क्या चल रहा था।
खुद पर भरोसा था
मैच में सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 32 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की साझेदारी कर भारत को 100 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया। मैच के बाद सूर्या ने कहा कि ‘उन्हें खुद पर भरोसा था कि वे अंत तक क्रीज पर टिके रहे और तो आखिरी ओवर में भारत को जिताएंगे। मैं एक स्पष्ट मानसिकता के साथ मैदान पर था कि यह खेलने के लिए एक कठिन विकेट है और किसी के लिए आखिरी तक खेलना महत्वपूर्ण था। छोटी साझेदारी बनाना और परिस्थितियों के अनुकूल होना भी उतना ही महत्वपूर्ण था।’
यह खुलकर खेलने वाली पिच नहीं थी
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ‘ मुझे पता था कि मैं जिस पिच पर खुलकर खेलता हूं, यह उससे बिल्कुल अलग पिच थी। मुझे विश्वास था कि अगर मैं आखिरी ओवर तक टिके रहा, तो मैं आखिरी ओवर में भी मैच जीत सकता हूं। जब हार्दिक आए, तो हमने बातचीत की और मैच को अंत तक ले जाने की योजना बनाई।’
आखिरी दो गेंदों पर तीन रनों के दबाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हम मैच जीतने के लिए काफी आश्वस्त थे और हार्दिक और मैं बातचीत कर रहे थे कि अगर हममें से कोई बड़ा हिट लगता है, तो मैच हमारा होगा। हम घबराए नहीं और हार्दिक के साथ बातचीत बहुत महत्वपूर्ण थी। फिर हमने वहीं किया जो हमने प्लान किया था और नतीजा हमारे पक्ष में आया।’
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा टी-20 बेहद कम स्कोर का था, पूरे मैच में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने एक भी छक्का नहीं लगाया। लेकिन मैच में भारतीय टीम को भी 100 रनों का लक्ष्य हासिल करने में बहुत संघर्ष करना पड़ा। इस दौरान भारत के चार विकेट भी गिर गए थे।
[ad_2]
Source link