[ad_1]
नई दिल्ली: पाकिस्तान की ‘नई नवेली’ टीम शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में बुरी तरह हार गई। अफगानिस्तान ने 13 गेंद शेष रहते 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। शारजाह में खेले गए पहले ही मैच में पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज सईम अयूब, मध्यक्रम के बल्लेबाज तैयब ताहिर, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जमान खान और इहसानुल्लाह का इंटरनेशनल डेब्यू कराया, लेकिन इहसानुल्लाह के अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया।
अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी
शादाब खान की कप्तानी में डेब्यू करने उतरे चार खिलाड़ियों समेत पूरी टीम अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे फेल रही। ओपनिंग करने उतरे डेब्यूटेंट सईम अयूब महज 17 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं उनके पार्टनर मोहम्मद हारिस 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चौथे नंबर पर उतरे डेब्यूटेंट तैयब ताहिर 16 रन ही बना सके। अब्दुल्लाह शफीक 0, इमाद वसीम 18, शादाब खान 12, फहीम अशरफ 2, जमान खान 8 और इहसानुल्लाह 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाबर आजम के बिना उतरी पाकिस्तान की ये नई टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी। खास बात यह है कि चार डेब्यूटेंट्स ने पीएसएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बल पर टीम में जगह बनाई थी, लेकिन पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने उनका पसीना निकाल दिया।
Superb bowling from Afghanistan 👌
Pakistan have been restricted to a modest total.#AFGvPAK | 📝: https://t.co/02UF3fxh9x pic.twitter.com/eit0qxkgu9
— ICC (@ICC) March 24, 2023
अफगानिस्तान के सभी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
पहले टी-20 में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल गेंदबाजी कर पाकिस्तान को घुटनों पर खड़ा कर दिया। फजलहक फारूकी ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं मुजीबुर रहमान ने 4 ओवर में महज 9 रन देकर 2 विकेट निकाले। मोहम्मद नबी ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके। कप्तान राशिद खान, नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ने एक-एक विकेट चटकाकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया।
Afghanistan have made early inroads in the Powerplay against Pakistan 👏#AFGvPAK | 📝: https://t.co/02UF3fxh9x | 📸: @ACBofficials pic.twitter.com/d802VGYdZB
— ICC (@ICC) March 24, 2023
डेब्यूटेंट इहसानुल्लाह ने चटकाए 2 विकेट
93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को डेब्यूटेंट इहसानुल्लाह ने दो शुरुआती झटके दिए, लेकिन इसके बाद टीम वापसी नहीं कर सकी। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने नाबाद 38 और नजीबुल्लाह जादरान ने नाबाद 17 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इहसानुल्लाह ने 3.5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए, वहीं इमाद वसीम ने 4 ओवर में 11 रन देकर 1 और नसीम शाह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट निकाला। कप्तान शादाब खान को 3 ओवर में एक भी विकेट नहीं मिला।
उल्लेखनीय है कि इस सीरीज से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। पाकिस्तान ने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ये फैसला लिया था, लेकिन नई टीम ने जिस तरह से पहले मैच में प्रदर्शन किया, उसे देख सवाल उठने लग गए हैं।
[ad_2]
Source link