Document

पैट कमिंस या Steve Smith कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी?

[ad_1]

kips

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को लेकर अभी भी संशय की स्थित बनी हुई है। दरअसल टीम के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस सीरीज के बीच में ही अपने घर वापस लौट गए थे जिसके बाद तीसरे मैच में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की थी। वहीं आखिरी मैच के लिए कमिंस वापस आएंगे कि नहीं इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

नहीं लौटेंगे पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ ही करेंगे कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में मेहमान टीम की कप्तानी दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने की और टीम आसानी से ये मैच जीत गई। इस जीत के बाद से ही सभी के मन में अगले मैच के कप्तान को लेकर सवाल उठ रहा है। अब इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पैट कमिंस सिडनी में ही ठहरने वाले हैं। वे अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए दूसरे टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। कमिंस का अभी और समय तक वहीं रुकने का इरादा है। ऐसे में अहमदाबाद में स्मिथ ही टीम की कमान संभालते दिखेंगे।

कोच ने पैट कमिंस की वापसी को लेकर कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया की टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि पैट कमिंस भारत में बाकी टीम के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, “वह टीम के साथ अभी भी पूरी तरह से संपर्क में हैं।’

उन्होंने ये भी कहा कि ‘इस कठिन समय में हमारे विचार अभी भी उनके और उनके परिवार के साथ हैं। हम रोजाना उनके साथ लगातार संपर्क में हैं, इसलिए फिलहाल वह यहां नहीं हैं और टेस्ट मैच से कुछ दिन दूर है, इसलिए हम पैट के साथ रोजाना चर्चा करेंगे।’

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube