[ad_1]
Sidharth Malhotra Birthday: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 16 जनवरी को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस बार अपना जन्मदिन मीडिया के साथ मनाया है। इस खास मौके का एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा पैपराजी के सामने केक कट करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान अभिनेता ब्लैक जैकेट और ब्लू जींस में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे। सिद्धार्थ के इस वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए और उनको बर्थडे विश कर रहे है।
सिद्धार्थ का लुक बेहद डैपर
सिद्धार्थ की पैपराजी संग बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं। वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ केक कट करते और पैपराजी संग पोज देते दिख रहे है। इन फोटोज में सिद्धार्थ पैपराजी संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। साथ ही ब्लैक जैकेट और ब्लू जींस में सिद्धार्थ का लुक काफी डैपर और हैंडसम लग रहा है.
कई स्टार्स हुए शामिल
बता दें कि एक्टर की बर्थडे पार्टी में जो बांद्रा में हुई उसमें कई स्टार्स शामिल हुए है और सिद्धार्थ की बर्थडे पार्टी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी शिरकत की है। इसके अलावा करण जौहर भी पार्टी में शामिल हुए और एकदम अलग लुक में दिखे।
सिद्धार्थ की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वो पैपराजी संग केक कटाते हुए दिख रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की की ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इन तस्वीरों को सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस खूब शेयर भी कर रहे है।
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडस्ट्री के उभरते हुए शानदार कलाकारों में शामिल हैं. बीती रात सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया है। इसके साथ ही एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं।
राजस्थान के करेंगे शादी
रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा की वेडिंग डेट सामने आ गई है और इसी साल 6 फरवरी को कपल शादी करने वाला है। कियारा और सिद्धार्थ की शादी मुंबई में नहीं होगी, बल्कि ये दोनों कलाकार राजस्थान के जोधपुर में सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करेंगे।
बता दें कि 4 और 5 फरवरी से कियारा और सिड के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होगें। इसके साथ ही अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत जल्द मिशन मजनू में नजर आने वाले है। सिद्धार्थ की यह मूवी 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
[ad_2]
Source link