Document

पॉल स्टर्लिंग का तूफान, बाबर आजम के करीब पहुंचे

[ad_1]

kips1025

नई दिल्ली: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 के तीसरे मैच में आयरलैंड ने धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले दो मैचों में करारी हार का सामना करने के बाद आयरलैंड ने शुक्रवार को जहूर अहमद स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में शानदार वापसी की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को आयरलैंड के गेंदबाजों ने 19.2 ओवर में 124 रन पर समेट दिया।

बाबर आजम से सिर्फ 80 रन पीछे

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम के ओपनर और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने ऐसा तूफान मचाया कि महज 14 ओवर में ही टीम ने जीत हासिल कर ली। पॉल ने 41 गेंदों में 10 चौके-4 छक्के ठोक 187.80 की स्ट्राइक रेट से 77 रन जड़े। वहीं हैरी टेक्टर ने 14 और कर्टिस कैम्फर ने 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

अपनी 77 रनों की तूफानी पारी के साथ पॉल स्टर्लिंग टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। उनके नाम 124 मैचों में 3275 रन दर्ज हैं। खास बात यह है कि वह चौथे नंबर पर काबिज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से महज 80 रन पीछे हैं। इस मामले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 4008 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। रोहित शर्मा 3853 रनों के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 3531 रनों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

शमीम हुसैन की अर्धशतकीय पारी

इस मैच में शमीम हुसैन ने बांग्लादेश के लिए संकट में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों में 51 रन बनाए। पिछले मैचों में तूफान मचाने वाले लिटन दास 5, रोनी तालुकदार 14 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नजमुल हुसैन शंटो 4, शाकिब अल हसन 6 और तौहीद हृदय 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयरलैंड के गेंदबाज मार्क अडैर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 और मैथ्यू हैम्फ्रीज ने 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट निकाले। बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। बांग्लादेश आयरलैंड के बीच अब 4 अप्रैल से एक टेस्ट खेलेगी।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube