[ad_1]
WPL 2023, GG vs UP: मुंबई में खेला जा रहा वुमेंस प्रीमियर लीग अपने अंत की ओर बढ़ता जा रहा है। इस टूर्नामेंट में आज गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच का आयोजन मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में किया जाएगा। वहीं मैच की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे से होगी। इस मैच को आसानी से घर बैठे देख सकते हैं।
यूपी वॉरियर्स के लिए यह मैच काफी अहम होगा। यूपी इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के करीब पहुंचना चाहेगी। वहीं, गुजरात जाएंट्स इस मैच को जीतने में सफल होती है तो उसके पास भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहेगी। इससे पहले दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुईं हैं, जिसमें यूपी ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
गुजरात जायंट्स स्क्वाड: सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, सबभिनेनी मेघना, एशलीग गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (w), किम गर्थ, स्नेह राणा (c), तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी, मानसी जोशी, जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, मोनिका पटेल, हर्ले गाला, शबनम मोहम्मद शकील, परुणिका सिसोदिया
यूपी वॉरियरज़ स्क्वाड: देविका वैद्य, एलिसा हीली (w/c), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शबनम इस्माइल, लॉरेन बेल, शिवली शिंदे , लक्ष्मी यादव, श्वेता सहरावत, सोप्पाधंडी यशश्री
WPL 2023, GG vs UP Live Streaming: टीवी पर ऐसे देखें लाइव
यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं।
WPL 2023, GG vs UP Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव
यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप मोबाइल पर फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
[ad_2]
Source link