[ad_1]
नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 34.2 ओवर में 108 रनों पर ढेर कर दिया। 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि रोहित ने पहली 10 गेंदों में महज 5 रन बनाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने लय पकड़ी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना सिग्नेचर शॉट लगाकर कड़क छक्का ठोक डाला।
लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर ठोका करारा छक्का
ये नजारा पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला। जैसे ही लॉकी फर्ग्यूसन ने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, रोहित ने बल्ला उठाया और आग उगलती गेंद की रफ्तार का फायदा उठाकर पुल शॉट में स्क्वेयर लेग के ऊपर से कड़क छक्का ठोक डाला। रोहित का ये सिग्नेचर शॉट और शानदार छक्का देख रायपुर के स्टेडियम में बैठे दर्शक झूम उठे।
The match has picked up pace ⏩ at the end of the Powerplay.
Where do you think this match is headed? #BelieveInBlue and back #TeamIndia in the 2nd Mastercard #INDvNZ ODI only on Star Sports & Disney+Hotstar. pic.twitter.com/yTAaiY0l2r
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2023
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने तोड़ डाली कीवी टीम की कमर
टीम इंडिया ने पहले 10 ओवरों में बिना विकेट खोए 50 रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले कीवी टीम की भारतीय गेंदबाजों ने कमर तोड़ दी थी। मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो वहीं हार्दिक पांड्या ने 6 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट निकाले। वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में महज 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
कीवी टीम का 12वां लोएस्ट स्कोर
कीवी टीम ने 108 रन के साथ वनडे क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया। वनडे क्रिकेट में कीवी टीम का ये 12वां सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में 64 रन पर ढेर हो चुकी है।
[ad_2]
Source link