Document

फ्लॉप होने के बाद भी विश्वकप खेलेंगे सूर्या, इस दिग्गज ने किया बड़ा दावा

[ad_1]

kips1025

ODI world cup 2023: 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को WTC फाइनल और फिर वनडे वर्ल्ड 2023 की तैयारियों में जुटना है। इससे पहले वनडे में खराब फॉर्म से जूझने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने बड़ा दावा किया है।

सरनदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में पहली ही गेंद पर आउट होने वाले सूर्या की जमकर तारीफ की और समर्थन किया। उनके मुताबिक सूर्यकुमार हालिया खराब प्रदर्शन के बावजूद वनडे वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे। सरनदीप सिंह ने कहा कि सूर्या एक शानदार क्रिकेटर हैं। उनके लिए बुरा लग रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में शून्य पर आउट हो गए, लेकिन उनके पास अपने लिए चीजों को बदलने की क्षमता है।’

सरनदीप सिंह ने किया सूर्या का समर्थन

टीम इंडिया के चयनकर्ता रहे सरनदीप सिंह ने अपने बयान में कहा कि ‘मैं निश्चित रूप से उन्हें वर्ल्ड कप टीम में देखता हूं। यह खिलाड़ी का समर्थन करने के बारे में है। जब हम चयनकर्ता थे, तो हमारे पास एक योजना और एक टीम हुआ करती थी और हम अंत तक उनका समर्थन करते थे।’

मैं सूर्या को एक और मौका दूंगा- सरनदीप सिंह

सरनदीप सिंह ने सूर्या को लेकर कहा कि ‘स्काई पिछले एक साल में शानदार रहे हैं। वह असाधारण रूप से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं और टीम में अपनी जगह बनाई है। इसलिए, अगर कोई मेरी राय पूछता है, तो मैं निश्चित रूप से उन्हें एक और मौका दूंगा।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप हुए थे सूर्या

आपको बता दें कि सूर्या का वनडे वनडे फॉर्मेट में अब तक खामोश रहा है। जबकि इस प्लेयर ने टी20 में रनों का अंबार लगाया है। सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 3 वनडे मैचों में एक भी रन नहीं बनाया था। वह तीनों मुकाबले में गोल्डन डक पर आउट हुए थे। पहले दो वनडे मैचों में मिचेल स्टार्क ने आउट किया था, जबकि आखिरी मुकाबले में एश्टन एगर ने बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई थी।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube