Document

बस इतने विकेट और…Harbhajan Singh का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे अश्विन

[ad_1]

kips

IND vs AUS Test Series: बॉर्डर गावस्कर ट्राफी इस बार रोमांचक होने वाली है। जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है। पहला मुकाबला नागपुर (India vs Australia 1st Test) में खेला जाना है। यहां टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ सकते हैं।

टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले 111 विकेट के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम है, जिन्होंने 95 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर अश्विन 89 विकेट के साथ मौजूद हैं। अगर वह पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो हरभजन सिंह को पीछे छोड़ देंगे। हालांकि ये आसान नहीं होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

अनिल कुंबले- 111
हरभजन सिंह- 95
रविचंद्रन अश्विन- 89*
कपिल देव- 79
रविंद्र जडेजा- 63*

आखिर क्यों अश्विन से डर रही ऑस्ट्रेलिया टीम?

दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में रविचन्द्रन अश्विन महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे, इसे लेकर , ऑस्ट्रेलिया की टीम भी परेशान है, क्योंकि अश्विन टर्निंग ट्रैक पर अश्विन काफी खतरनाक गेंदबाजी कर सकते हैं। इस टेस्ट सीरीज में अश्विन के पास मौका होगा कि वह हभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ पाएं।

IND vs AUS Test Squad: टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

शुरूआती 2 मैचों के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, सी पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube