[ad_1]
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वुमंस वर्ल्ड कप के तहत टीम इंडिया ने रविवार को श्रीलंका को रौंद डाला। भारत-श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया की इस जीत में 16 साल की गेंदबाज पार्शवी चोपड़ा की सनसनी सामने आई। पार्शवी चोपड़ा ने 4 ओवर में महज 5 रन देकर 4 विकेट चटका डाले। उन्होंने इस दौरान एक मेडिन ओवर भी फेंका। पार्शवी की शानदार गेंदबाजी के आगे पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 9 विकेट खोकर 69 रन ही बना सकी।
पार्शवी की शानदार गेंदबाजी ने लूटी महफिल
पार्शवी ने श्रीलंका की कप्तान विश्मी गुनारत्ने को 25, मनुदी नयाकारा को 5, विहारा सेवांदी को डक और दुलांगा दिसानायाके को 2 रन पर पवेलियन भेज दिया। पार्शवी के साथ मन्नत कश्यप ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अर्चना देवी और टिटास साधु को एक-एक विकेट मिला। पार्शवी की शानदार गेंदबाजी ने क्रिकेट के गलियारों में महफिल लूट ली है। पार्शवी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शानदार गुगली से श्रीलंका की कप्तान विशमी गुनारत्ने को इस तरह बोल्ड किया कि सब दंग रह गए। पार्शवी की शानदार गुगली को गुनारत्ने आगे आगकर खेलने की कोशिश में थीं, लेकिन जैसे ही बॉल ने टप्पा खाया, टर्न हुई और ऑफ स्टंप से टकराकर गिल्लियां बिखेरते हुए बाहर निकल गई।
What a googly by Parshavi Chopra. Loving watching these young women. @BCCIWomen #U19T20WorldCup pic.twitter.com/CGyFwpjBXs
— Rachana Ramchand (@thethingygirl) January 22, 2023
India team under 19 women world cup Bbc girl “Parshavi Chopra ” pic.twitter.com/6usEQR8SeE
— Ali rashid (@AliRashid636) January 22, 2023
सौम्या तिवारी ने मचा दिया गदर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 2 विकेट 2.2 ओवर में गिर गए। कप्तान शेफाली वर्मा 15 और श्वेता शेरावत 13 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद रिचा घोष भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, लेकिन इसके बाद सौम्या तिवारी ने गदर मचा दिया। सौम्या ने एक छोर से बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 5 चौके ठोक 28 रन कूट डाले। सौम्या के तूफान की बदौलत टीम इंडिया ने ये मैच 7.2 ओवर में ही जीत लिया।
[ad_2]
Source link