पूजा मिश्रा|
2013 में रिलीज़ हुई फरहान अख्तर स्टारर भाग मिल्खा भाग के 10 साल पुरे हो गए है। इस मौके को यादगार बनाने के लिए मेकर्स वाकई एक नेक सोच के साथ सामने आए और उनके स्पेशल लोगों के लिए फिल्म की री-रिलीज करने का फैसला किया जो सुन और बोल नही सकते हैं। दरअसल ऐसा करके मेकर्स जहां भारतीय स्प्रिंट लीजेंड दिवंगत मिल्खा सिंह को ट्रिब्यूट देंगे, वहीं उनकी इस प्रेरणादायक कहानी से वो फिर कईओं को इंस्पायर भी करेंगे जो स्पेशल हैं। ये फिल्म 6 अगस्त को कुछ चुंनिदा थिएटर्स में री-रिलीज होगी। इस स्पोर्ट्स ड्रामा को भारत भर के 30 शहरों में सुनने और बोलने में नाकाम लोगों के लिए एक खास तरीके से फिर से रिलीज़ किया जाएगा।
“भाग मिल्खा भाग” स्पेशली इम्पेयर्ड लोगों के लिए कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में 6 अगस्त को फिर से होगी रिलीज
