[ad_1]
IPL 2023: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा। इस लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस छठवीं बार खिताब जीतने की भरपूर कोशिश करेगी। इस टीम के पास सूर्यकुमार यादव, कप्तान रोहित शर्मा, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस और कैमरून ग्रीन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म कई सवाल खड़े कर रहा है। इस बीच टीम के कोच मार्क बाउचर ने सूर्या पर भरोसा जताया है।
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान मुंबई इंडियंस टीम के कोच मार्क बाउचर ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं। उम्मीद है कि क्राउड उनके लिए चीयर करेगा और वो फॉर्म में वापसी करेंगे। वो शायद पूरी दुनिया में टी20 के बेस्ट प्लेयर हैं।”
बाउचर ने आगे कहा कि ‘हर बल्लेबाज इससे गुजरता है। हर कोई उनके लिए बुरा महसूस कर रहा है, क्योंकि उनके पास काफी जबरदस्त प्रतिभा है, लेकिन टी20 एक अलग प्रारूप है, और वह उस प्रारूप में बेहतरीन हैं। इसलिए जब वह मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनते हैं, तो वह एक अलग खिलाड़ी हैं। वह ड्रेसिंग रूम में जाने से आत्मविश्वास हासिल करेंगे’।
डीके भी कर चुके हैं सूर्या को लेकर ये भविष्यवाणी
मार्क बाउचर से पहले सूर्यकुमार यादव को लेकर आरसीबी के सीनियर प्लेयर और टीम इंडिया के लिए 2022 में टी20 विश्वकप खेलने वाले दिनेश कार्तिक भी बड़ा बयान दे चुके हैं। दिनेश कार्तिक ने कहा था कि सूर्या आईपीएल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। कार्तिक का ये बयान सूर्या के वनडे में तीन बार शून्य पर आउट होने के बाद आया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 बार हुए थे गोल्डन डक
आपको बता दें कि सूर्या कुमार यादव का हालिया वनडे फॉर्म खराब रहा है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में जगह मिली थी। हर मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका मिला, लेकिन वह तीनों ही मैचों की पहली गेंद पर गोल्ड डक हुए। हालांकि अब मुंबई इंडियंस उम्मीद करेगी कि ये स्टार खिलाड़ी अपने फॉर्म में जल्द वापसी करे।
आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान) सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन, झे रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल
[ad_2]
Source link