[ad_1]
Satish Kaushik passed away: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बीता दिन यानी बुधवार बहुत ही भारी रहा। बुधवार को मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का निधन हो गया है।
66 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी अनुपम खेर ने सुबह ट्वीट कर दी है। अनुपम ने लिखा, ‘सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी।’ हालांकि, अभी तक उनके निधन की वजह साफ नहीं हो पाई है।
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका
सतीश कौशिक के निधन की वजह से पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है। साथ ही उनके अचानक निधन के कारण सभी सदमे में हैं। सतीश के निधन से सभी दुखी है और उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे है। अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक (Satish Kaushik Death) की अचानक मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया है।
सतीश कौशिक ने शेयर की होली की तस्वीरें
मौत से पहले सतीश कौशिक ने मुंबई में जमकर होली खेली थी और होली की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फोटोज शेयर करते हुए सतीश ने लिखा था कि जूहू के जानकी कुटिर में जावेद अख्तर, बाबा आज्मी के साथ खूब रंगों भरी होली खेली। इस दौरान न्यूली वेड खूबसूरत कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा से भी मुलाकात हुई, सभी को हैप्पी होली।
Colourful Happy Fun #Holi party at Janki Kutir Juhu by @Javedakhtarjadu @babaazmi @AzmiShabana @tanviazmi.. met the newly wed beautiful couple @alifazal9 @RichaChadha.. wishing Happy Holi to everyone 🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺 #friendship #festival #Holi2023 #colors pic.twitter.com/pa6MqUKdku
— satish kaushik (@satishkaushik2) March 7, 2023
ये था एक्टर का आखिरी ट्वीट
इतना ही नहीं बल्कि होली के जश्न की तस्वीरें सतीश कौशिक ने अपने ट्विटर पर अकाउंट पर भी शेयर की थी। यह होली सेलिब्रेशन की पार्टी शबाना आजमी के घर जानकी कुटीर में रखी गई थी, उन्होंने सभी को होली (Satish Kaushik passedd away) की शुभकामाएं दी थी।
इन तस्वीरों में सतीश खूब खुश नजर आ रहे थे। साथ ही उन्होंने जमकर होली भी खेली थी और रंगों में रंगे नजर आ रहे थे। बता दें कि अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का ने यह ट्वीट 7 मार्च को रात 11.27 बजे किया था।
[ad_2]
Source link