[ad_1]
Ind vs SL: टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हरा दिया, इस सीरीज में जहां सूर्यकुमार यादव के बल्ले का जलवा देखने को मिला तो एक नाम और क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर छाया रहा, यह नाम है टीम इंडिया की नई सनसनी उमरान मलिक, जिनकी गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज पानी भरते नजर आए। इस दौरान उमरान ने शानदार बॉलिंग करते हुए कई विकेट निकाले।
उमरान का डांस वाला वीडियो वायरल
खास बात यह है कि उमरान ने सीरीज के दौरान 155 की रफ्तार से बॉलिंग की, इस दौरान कई बल्लेबाज तो उनके सामने परेशान नजर आए। खास बात यह है कि उमरान मलिक ने ज्यादातर बल्लेबाजों को बोल्ड मारकर आउट किया। इस दौरान उनके कई वीडियो वायरल हुए, लेकिन अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उमरान मलिक ग्राउंड पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
Some moves from Umran Malik🕺#UmranMalik #INDvSL pic.twitter.com/3TeLKfhR4s
— Play Sport (@CrickClips) January 6, 2023
हालांकि यह वीडियो किस मैच का यह जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब उमरान मलिक बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे, तभी गाना बजा रोमियो-रोमियो, जिस पर उमरान ने भी हल्की से कमर मटका दी, जिससे ग्राउंड में बैठे दर्शक भी उमरान-उमरान चिल्लाने लगे। यह वीडियो कल के मैच के बाद फिर वायरल हो रहा है।
Umran Malik You beauty, breaking the Stumps🔥🔥#INDvsSL | #INDvSLpic.twitter.com/VeiYtod3Nq
— S. (@Kohlis_Era) January 5, 2023
उमरान ने तीसरे मैच में भी निकाले विकेट
उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज में शानदार बॉलिंग करते हुए नजर आए, तीसरे टी-20 मैच में भी उन्होंने 2 विकेट निकाले, जिसमें एक बोल्ड भी मारा, उमरान की बॉलिंग के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।
[ad_2]
Source link