[ad_1]
Rohit Sharma Passion: रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने दो शानदार छक्के भी लगाए। लेकिन मैच के दौरान रोहित की दीवानगी भी फैंस के सिर चढ़कर बोली। एक बच्चा तो ग्राउंड में घुस गया और उसने रोहित को गले लगा लिया।
बच्चे ने हिटमैन को लगाया लगे
दरअसल, जब रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे, तभी एक बच्चा सुरक्षा गार्डों को चकमा देकर सीधा ग्राउंड में घुसा और दौड़ लगाकर सीधे पिच पर खड़े रोहित शर्मा से लिपट गया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि थोड़ी देर में ही सुरक्षा गार्डों ने बच्चे को रोहित शर्मा से छुड़ाया और उसे ग्राउंड से बाहर किया।
That Hug🥺. and My Captain Rohit Sharma told the security – “let him go, he’s a kid”. The most humble cricket ever @ImRo45 🐐❤
pic.twitter.com/WZ3SQHh7NW— Immy|| 🇮🇳 (@TotallyImro45) January 21, 2023
रोहित ने खेली 51 रनों की पारी
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। इस दौरान रोहित ने 7 छक्के और दो जबरदस्त छक्के लगाए। रोहित की बैटिंग पर रायपुर में फैंस खूब झूमें। टीम इंडिया अब जीत की दहलीज पर खड़ी हुई है।
See Love and Care For His Fan.
Rohit Sharma told the security – “let him go, he’s a kid”.#RohitSharma #NZvsIND pic.twitter.com/qPO9YlYvHJ
— BCCI.TV (@bcci_tv_live) January 21, 2023
बता दें कि आज के मैच में टीम इंडिया हावी होकर खेल रही है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए और पूरी टीम महज 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत करते मैच पर पकड़ बना ली है।
[ad_2]
Source link