Document

लखनऊ में तेज गेंदबाजों का रहेगा जलवा या बल्लेबाज बनाएंगे रन? देखें लाइव पिच रिपोर्ट

[ad_1]

kips1025

IPL 2023, SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लखनऊ के ऐतिहासिक इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। इस इस मैदान पर आईपीएल का दूसरा मैच होगा।

LSG vs SRH Pitch Report: कैसी है लखनऊ की पिच ?

किसी भी मैच के महत्वपूर्ण पहलुओं में एक होता है उस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट। मैच का काफी कुछ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर निर्भर करता है। बात करें अगर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की तो इस मैदान की पिच काली मिट्टी और लाल मिट्टी मिलाकर बनाई गई है। जिसकी वजह से पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता।

इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। इस पिच पर t20 में अक्सर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिलती है। इसलिए इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच पर कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमे होती जाती है, जिसकी वजह से यहां स्पिनर को अच्छा टर्न और बाउंस भी देखने को मिलता है।

इकाना स्टेडियम के रिकॉर्ड्स

भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में अब तक कुल 9 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 मैच भी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 4 बार मैच जीती है। इस पिच पर 150 से 160 का औसत स्कोर रहता है।

सनराइजर्स हैदराबाद स्कवॉड

एडन मार्कराम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील होसेन, कार्तिक त्यागी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, नीतीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, संवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, मार्को जॉनसेन।

लखनऊ सुपर जाइंट्स स्कवॉड

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

 

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube