Document

लगातार दूसरी जीत के बाद टॉप पर गुजरात की टीम, दिल्ली कैपिटल्स को भारी नुकसान

[ad_1]

kips1025

IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इनके नतीजों से प्वाइंट्स टेबल में भी निरंतर बदलाव का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को जीतकर गुजरात जायंट्स ने अपने खाते में दो और अंक जोड़ लिए और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

IPL 2023 Points Table: टॉप पर पहुंची गुजरात की टीम, दिल्ली की हालत खराब

अरुण जेटली स्टेडियम में मिली जीत के साथ ही गत विजेता टीम गुजरात जायंट्स 2 मैच में 2 जीत और 4 अंक (IPL 2023 Points Table) के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गई है। वहीं इस हार के साथ दिल्ली को इस सीजन की शुरूआत में अबतक दूसरी हार मिल चुकी है।

वहीं अंक तालिका में दिल्ली की टीम हाल बेहाल हो गया है। दिल्ली की टीम 6वें स्थान से 8वें सेथान पर खिसक गई है। इस दौरान उनका नेट रन रेट भी बेहद ज्यादा खराब हो गया। डीसी का मौजूंदा रन रेट -1.73 है। जो कि बेहद ज्याद खराब है। फिलहाल नंबर 2 पर राजस्थान रॉयल्स, नंबर 3 पर आरसीबी वहीं आखिरी स्थान पर हैदराबाद मौजूद है।

IPL 2023: 10 टीमें खेलेगी 70 मैच

इस बार आईपीएल (IPL) में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जा रहे हैं। इस दौरान फैन्स को 18 डबल हेडर देखने को मिलेंगे। इस दौरान पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि आईपीएल 2023 का आयोजन अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ सहित कुल 12 शहरों में होगा।

IPL: सबसे सफल टीम है मुंबई

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। टीम ने 5 IPL खिताब जीते हैं। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स इस मामले में दूसरे नंबर पर है। धोनी की कप्तानी वाली CSK ने 4 IPL टाइटल जीते हैं। कोलकाता ने 2 और हैदराबाद, राजस्थान, गुजरात और डेक्कन चार्जर्स (2009) ने एक-एक बार खिताब जीता है।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube